Pratik Sehajpal Post After Bigg Boss 15 :  बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) रनरअप प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भले ही ये शो ना जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जरूर जीत लिया है. प्रतीक के बिग बॉस 15 ((Bigg Boss 15) ना जीतने पर उनके फैंस काफी निराश हैं. प्रतीक ना सिर्फ शो के एक मज़बूत खिलाड़ी थे, बल्कि ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि या तो वो या शमिता शेट्टी ये शो जीतेंगी. पर जिस हिसाब से फिनाले का रिजल्ट आया उसने सबको हैरान कर दिया. शमिता टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं और प्रतीक भी ये शो जीत नहीं पाए और बाज़ी मार ले गईं तेजस्वी प्रकाश.


अब बिग बॉस 15 ((Bigg Boss 15) खत्म होने के बाद प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने दिल की बात फैंस से कहते नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट में प्रतीक अपने फैंस का शुक्रियाअदा कर रहे हैं  कि उन्होंने इतना प्यार दिया. 






इस वीडियो में बिग बॉस 15 एक्स कंटेस्टेंट अपने फैंस से कहते हैं 'थैंक्यू सो मच प्रतीक फैम आपने मुझे और मेरी बहन को इतना सपोर्ट किया और प्यार किया है. मुझे नहीं पता इससे बेहतर कोई क्या कर सकता था. आप लोग नहीं होते तो मैं क्या कर सकता था. मैं आप लोगों के बिना कुछ नहीं हूं, मैं जीत गया हूं, शो जितना ना जीतना अलग बात है. ट्रॉफी होना ना होना अलग बात है, लेकिन आप लोगों ने इतना प्यार और सपोर्ट दिया ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. जितना एक मां अपने बच्चे को प्यार करती है उतना आपने मुझे प्यार दिया है और मैं दिल से इस बात को मानता हूं. क्योंकि आप लोगों के बिना मैं कुछ नहीं हूं कुछ भी नहीं हूं मैं जो हूं आप लोगों की वजह से ही हूं थैंक्यू सो मच'.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 Grand Finale में क्यों नहीं पहुंचे Umar Riaz, सामने आया सच!