Bigg Boss 15: शो में नज़र आ सकते हैं Rakhi Sawant के पति, पहली बार दुनिया के सामने आएंगे!
एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2021 11:12 PM (IST)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बताया जा रहा है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति रितेश(Ritesh) ना सिर्फ बिग बॉस 15 में हिस्सा लेंगे बल्कि पहली बार लोगों को उनकी शक्ल भी दिखाई देगी.
राखी सावंत
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 में एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति रितेश(Ritesh) के साथ नज़र आने वाली हैं. राखी सावंत की मानें तो उन्होंने एनआरआई रितेश से साल 2019 में शादी की थी. हालांकि, आज तक किसी ने भी रितेश का चेहरा नहीं देखा है. राखी सावंत ने अपनी शादी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं उनमें भी रितेश कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे. ऐसे में अक्सर यह बात भी उठती थी कि राखी ने सच में शादी की भी है या नहीं.
बहरहाल अब इन सभी कयासों पर विराम लगता नज़र आ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बताया जा रहा है कि रितेश ना सिर्फ बिग बॉस 15 में हिस्सा लेंगे बल्कि पहली बार लोगों को उनकी शक्ल भी दिखाई देगी. बताया तो यहां तक जा रहा है कि रितेश भारत आकर शो के होस्ट सलमान खान से भी मुलाकात करेंगे. ख़बरों की मानें तो रितेश अपने बिज़नस के सिलसिले में काफी बिजी रहते हैं और यही वजह है कि वो बिग बॉस 14 में आते-आते रह गए थे.
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. कहा तो यहां तक जाने लगा था कि यदि राखी सावंत कुछ दिन और शो में रहती और मां की बीमारी के चलते शो को बीच में नहीं छोड़तीं तो वो बिग बॉस 14 को जीत सकती थीं. राखी के शो छोड़ने के बाद रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर बनीं थीं. बताते चलें कि राखी सावंत की मां को कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके इलाज का बड़ा खर्चा सलमान खान और सोहेल खान ने उठाया था, अब राखी सावंत की मां पहले से काफी बेहतर हैं.