Bigg Boss 15 Latest Update: बिग बॉस 15 का नया प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बिग बॉस का नया प्रोमो जितना धमाकेदार है उतना ही लेटेस्ट एपिसोड भी होने वाला है. बिग बॉस के घर में एलिमिनेशन टास्क का बादल छाने वाला है. एलिमिनेशन में अपने आप को बचाने के लिए घरवाले अपने रिश्तों की बाजी लगाते हुए दिखाई देंगे. बिग बॉस के नए प्रोमो में अपने दोस्तों और लोगों को आगे ले जाने की जद्दोजहद देखने को मिलने वाली है. शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) जहां एक तरफ नेहा भसिन(Neha Bhasin) और राजीव दातिया में से किसी एक को लेकर परेशान दिखेंगी. वहीं तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अपने दोस्तों को लेकर परेशान दिख रहे हैं. 

शमिता शेट्टी अपनी दोस्त नेहा भसिन को भी आगे ले जाना चाहती हैं और अपने भाई राजीव दातिया को भी पीछे नहीं छोड़ना चाहतीं. बिग बॉस 15 के नए प्रोमो मेों रिश्तों का बलिदान और गेम को उनके ऊपर रखा जाना देखने को मिल सकता है. राजीव दातिया प्रोमो में इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं हर किसी की आंखों में दुख देखने को मिल रहा है. विशाल कोटियन भी इमोशनल दिखाई देते हैं. बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में बीच हफ्ते एक एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है. 

जय भानुशाली, नेहा भसिन, राजीव दातिया, विशाल कोटियन, सिम्बा, उमर रियाज में से कौन घर से बाहर जाता है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता लगेगा. बिग बॉस का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें विशाल कोटियन को लेकर तेजस्वी और करण कुंद्रा में दूरियां बढ़ती दिख रही हैं. बिग बॉस में अब तक मौजूद लव एंगल को लगता है यहीं पर ब्रेक लगने वाला है. तेजस्वी और करण कुंद्रा में तीसरे को लेकर गलतफहमियां बढ़ती दिखाई देंगी.