Bigg Boss 15 Updates: बिग बॉस 15 में नया धमाल देखने को मिलने वाला है. दरअसल, बिग बॉस के घर में बड़ा तूफान आने वाला है. बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में घर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी. इस दौरान मीडिया वाले घर में आए थे और उन्होनें टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम बताए थे. टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम सामने आने के बाद बिग बॉस के घर में बवाल देखने को मिलने वाला है. बाकी के 6 कंटेस्टेंट्स का क्या होगा. वह गेम से आउट हो जाएंगे या उन्हें दूसरा मौका मिलने वाला है. यह तो बिग बॉस 15 का अगला एपिसोड देखने पर ही साफ होगा. 


बिग बॉस 15 के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम लेकिन सामने आ गए हैं. जिन्हें जनता पसंद कर रही है. जय भानुशाली अपनी जगह टॉप 5 में नहीं बना पाए हैं. इसका कारण उनका कई बार अपनी परफेक्ट इमेज बनाने के चक्कर में लगे रहना है. जिसके लिए उन्हें सलमान खान ने कई बार बोला भी है. नेहा भसिन जो घर के सभी सदस्यों पर भारी पड़ जाती हैं वह भी टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं. विशाल कोटियन जिन्हें लगता है वो बहुत स्मार्टली गेम को खेल रहे हैं और बिग बॉस को उन्होनें घोंट कर पी रखा है वह भी टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो जाते हैं.  






बिग बॉस में राजीव दातिया कई बार इमोशनल तो कई बार स्मार्ट कार्ड खेलकर अपना गेम खेल रहे हैं. वह भी मीडिया को इंप्रेस नहीं कर पाते हैं और टॉप 5 लिस्ट से बाहर हो जाते हैं. सिम्बा नागपाल भी नीचे से टॉप 6 में ही रह जाते हैं. उमर रियाज को भी टॉप 5 में जगह नहीं मिली है. यह उनके लिए काफी शॉकिंग रहा है. प्रतीक सहजपाल मीडिया की टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.  


करण कुंद्रा अपने साइलेंट और स्मार्ट गेम से हर किसी के दिल में जगह बना ले रहे हैं. करण कुंद्रा टॉप 5 में शामिल हुए हैं. करण के साथ तेजस्वी प्रकाश को भी मीडिया ने टॉप 5 में लिया है. शमिता शेट्टी जो हाल ही में बिग बॉस में फिर से लौटी हैं उन्हें भी मीडिया ने टॉप 5 में जगह दी है. निशांत भट भी टॉप 5 में हैं. बता दें कि सलमान खान आने वाले एपिसोड में देवोलीना, रश्मि देसाई और अभिजीत को वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में इंट्रोड्यूस करने वाले हैं. तीन वाइल्ड कार्ड आने से बिग बॉस में जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. 


ये भी पढ़ें: Rajkummar Rao और Patralekha की रोमांटिक जर्नी देखकर आ जाएंगे आंखों में आंसू, राजकुमार ने पत्रलेखा से लगवाया सिंदूर 


Photos: शादी की खबरों के बीच लाल जोड़े में दुल्हन की तरह सजीं Mouni Roy, तस्वीरें देख आपको भी हो जाएगा प्यार