Bigg Boss 15: Neha Bhasin ने Pratik का पकड़ा कॉलर, Umar Riaz पर लगा Afsana की मदद का आरोप
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में चार सदस्यों के वीआईपी जोन में जाने के बाद दो टीमें बन जाती हैं. उमर रियाज पर अफसाना खान की मदद करने का आरोप बाकी के कंटेस्टेंट लगाते हैं.

Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 में फिनाले की रेस शुरू होने के बाद से जमकर घमासान मच रहा है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में भी जमकर धमाल देखने को मिला. वीआईपी जोन में उमर रियाज(Umar Riaz), करण कुंद्रा(Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) और निशांत भट(Nishant Bhat) के जाने के बाद से घर में दो हिस्से बंट गए हैं. जिसमें कुछ लोग वीआईपी जोन वालों के साथ हैं और कुछ वो जो वीआईपी जोन से अभी बाहर हैं उनके साथ अपना गेम प्लान कर रहे हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में वीआईपी जोन खुल जाता है. तेजस्वी, निशांत, करण और उमर वहां की सुविधाओं को देखकर फूले नहीं समाते. वीआईपी जोन खुलने के बाद कुछ लोग उमर से शिकायत करते हैं कि उसने उनका साथ क्यों नहीं दिया.
अफसाना खान भी उमर रियाज से शिकायत करती हैं कि उसने भरोसा तोड़ा है. बिग बॉस के घर के बाकी सदस्य भी अफसाना खान का मजाक बनाते हैं कि जिन्हें वो भाई मानती थी उन्होनें उसे धोखा दिया. इसके बाद उमर और करण कुंद्रा अपनी बात रखने के लिए अफसाना के पास आते हैं. करण और उमर अफसाना को मनाते हैं. इसके बाद बिग बॉस अगला टास्क अनाउंस करते हैं जिसमें सभी को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना है और अपनी जगह वीआईपी जोन में बनानी है.
View this post on Instagram
टास्क में उमर कुछ मदद अफसाना खान की करते हैं. यह चीजें बाकी के घर वालों को अफसाना पर फेवर लगती हैं. सभी घर वाले उमर रियाज को टारगेट करते हैं और कहते हैं कि वो अफसाना का फेवर कर रहा है. करण, निशांत और तेजस्वी भी अफसाना की मदद करते हैं. शमिता, नेहा और बाकी के घरवाले इस बात से नाराज हो जाते हैं कि अफसाना को फेवर किया जा रहा है.
शमिता शेट्टी इसके बाद प्लान करती है कि अफसाना खान को टारगेट किया जाए और किसी भी तरह से उसे टास्क जीतने से रोका जाए. शमिता नेहा के साथ प्लान करती है कि उसे किसी भी तरह से जीतने नहीं दिया जाएगा. शमिता की जगह खेल रहे सिम्बा को भी यह कहा जाता है कि उसे किसी भी तरह से आगे नहीं बढ़ने दिया जाए. अफसाना खान को वीआईपी जोन का टास्क जीतने से रोकने के लिए बचे सदस्य टीम अप कर लेते हैं. बिग बॉस आने वाले दिनों में काफी रोमांचक होने वाला है इसका अंदाजा हफ्ते की शुरुआत से देखने ही मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:
Nora Fatehi ने नए गाने Kusu Kusu पर बनाई ट्रांसफॉर्मेशन रील, पलक झपकते ही बदला रूप, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























