Bigg Boss 15 Premiere Live Updates: बिग बॉस 15 के घर में ली कई कंटेस्टेंट ने एंट्री

Bigg Boss 15 Premiere Updates: इस बार बिग बॉस 15 की थीम काफी अलग होने वाली है. इस सीजन में जंगल थीम रखी गई है. घर के मेन हिस्से में घुसने के लिए पहले कंटेस्टेंट को जंगल में रहना होगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Oct 2021 11:39 PM

बैकग्राउंड

Bigg Boss 15 Premiere Updates: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का आगाज हो गया है. घर में एक एक कर इस सीजन के चुनिंदा कंटेस्टेंट को घर के अंदर...More

साहिल श्रॉफ, मॉडल मीशा अय्यर और अफसाना खान एक साथ जाएंगे घर के अंदर

मॉडल साहिल श्रॉफ भी इस बार बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज की डिग्री हासिल की है. मीशा स्प्लिट्सविला के 12 में भी दे चुकी हैं दिखाई. मीशा ने स्प्लिट्सविला के 12 को जीता था