Bigg Boss 15 Update: बिग बॉस 15 के घर के अंदर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की एक-दूसरे के प्रति बढ़ती नजदीकियां सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रही है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है. शो के फैन्स को बिग बॉस के घर के अंदर एक और नया क्यूट कपल मिल गया है. साथ ही फैन्स द्वारा इस जोड़ी को नाम भी दिया गया है #TejRan. बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड के एक नए प्रोमो में करण तेजस्वी के लिए अपने एहसास को अकासा के साथ शेयर करते दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो ये है कि अकासा सिंह लवबर्ड्स को मिलवाने का प्रयास कर रही है.

कल के एपिसोड में अकासा को देर रात करण के पास जाते हुए देख गया था. अकासा ने करण से एक सवाल किया कि क्या उन्हें तेजस्वी पर ‘क्रश’ है? जिस पर करण तुरंत जवाब देते हैं, ‘हां, मुझे उस पर क्रश है. वो बहुत मजाकिया है, उसकी कॉमेडी मुझे पसंद आती है. वो बेहद प्यारी है.’ अकासा को ये जानकर आश्चर्य हुआ कि करण तेजस्वी के लिए जो महसूस करते है क्या तेजस्वी भी करण के लिए सेम महसूस करती हैं. अकासा ने कहा, ‘मुझे लगा कि ये दूसरी तरफ से भी है क्या? करण ने जवाब दिया,’नहीं नहीं, उधर से कुछ नहीं है.’

अकाशा आगे कहती हैं कि, ‘पक्का वो भी आपके लिए ऐसा ही महसूस करती है. इस बात पर अकासा करण से शर्त लगाने के लिए कहती है. करण शर्त लगाने के लिए सहमत हो जाते हैं.’ इस प्रोमो ने तेजरान के सभी फैन्स को उत्साहित कर दिया है. हर कोई उम्मीद कर रहा है कि दोनों में रोमांस जल्द ही देखने को मिले और दोनों की कहानी एक लव स्टोरी में बदल जाए. कई लोग इस लव स्टोरी में अहम भूमिका निभाने वाली अकासा को धन्यवाद दे रहे हैं. वीकेंड के वार में करण एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल के साथ अपनी शारीरिक लड़ाई को लेकर भी भावुक होते दिखाई दिए. प्रतीक ने ये भी कहा कि ‘वो करण को अपने बड़े भाई के रूप में देखते है और उनको इसकी उम्मीद नहीं थी.’

Bigg Boss 15: Karan Kundra को पछाड़ इस कंटेस्टेंट ने तीसरे हफ्ते में हासिल किया नंबर 1 का टैग, नाम सुन आप भी चौंक जाएंगे

Bigg Boss 15: 'वीकएंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को दी बड़ी राहत, इस हफ्ते कोई नहीं हुआ एलिमिनेट