बिग बॉस 14 सीजन में अगर किसी की दोस्ती या भाईचारा की मिसाल दी जाती है तो वो है एजाज खान और जान कुमार सानू की, लेकिन घर के अंदर भाई जैसे रिश्ते रखने वाले इन दोनों के बीच आ गई है खटास. जी हां, जान ने एजाज खान पर दगाबाज़ी का इल्जाम लगाया है. साथ ही साथ जान कुमार ने एजाज खान को ढ़ोगी भी बताया जिसे सुनकर एजाज खान काफी दुखी हुए.





हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में जान कुमार राहुल से बात करते-करते ये कहते हैं कि, ‘यहां पर किसी के लिए भी खड़े भी होगे न तो भी किसी को फ्रर्क नहीं पड़ता. मैंने क्या कुछ नहीं किया दोस्ती में.. एक इंसान है जिसने शुरु से ही मेरा साथ दिया है और उनके साथ बैठे थे अली. जान ने ये सब कुछ कह कर एजाज खान पर दगाबाज़ी के अरोप लगाए हैं.’





जान कुमार प्रोमो में आगे कहते हैं कि, ‘इस टास्क में सबसे पहले मेरे लिए एजाज भाई थे. गलती हो गई मेरे से बहुत बड़ी गलती कर दी मैंने. हर कोई मुझे पीछे खीचने की कोशिश करता है. कोई चाहता ही नहीं है की मैं आगे जांऊ. कोई मुझे दोस्त नहीं मानता लेकिन मैं हर किसी से दोस्ती निभाने की कोशिश करता हूं. लोग आकर ढ़ोंग करके अपना काम निकालते हैं.’





ये सब देख के तो ये लगता है कि आज के आने वाले शो में भरोसे की मजबूत दीवार टूटने वाली है क्योंकि गुस्से में आकर एजाज घर में तोड़-फोड़ शुरु कर देते हैें.