बिग बॉस 14 के घर में इस पूरे हफ्ते चेलेंजर्स की एंट्री हुई. शो में दर्शकों को काफी कुछ मसाला देखने को मिला है. इसी बीच पिछले एपिसोड में राखी सावंत, निक्की तंबोली और एली गोनी को अपने साथ घर में लेकर आई. जिसे देख जैस्मिन काफी खुश दिखाई दी. साथ ही एली गोनी ने घर में आते ही सभी के असली रुप को बताते हुए एजाज खान को अपने आड़े हाथों लिया. राखी सावंत की घर में एंट्री होते ही अर्शी खान के साथ बहस होती हुई भी नज़र आई.
आज के वीकेंड के वार में सलमान खान अर्शी खान और अभिनव शुक्ला के साथ कविता कौशिक पर गुस्सा करते दिखाई देंगे. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो वीडियो में अर्शी खान सलमान खान से कहती हैं कि, ‘दिमाग से सोच के आई थी आज में कि आप मुझे जिल्लत के लड्डू खिलाएंगे.’ जिसे सुनकर सलमान खान अर्शी को ये कहते है कि, ‘अर्शी हो गया मैंने कौन सी आपसे कोई बात की हो ऐसे मज़ाक मेरे साथ कोई करें मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है. आपको कोई हक नहीं बनता. मेरे लिए बेहतर ये ही होगा कि मैं आपसे बात न करु.’
आज के वीकेंड के वार में सलमान खान काफी गुस्से में दिखाई देंगे. वहीं सलमान खान अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक की लड़ाई का भांडा फोड़ते हुए भी नज़र आएंगे. रिलीज हुए प्रोमो में रुबीना अभिनव और कविता की बात सुनकर हैरान हो जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. जिसे देख सभी घरवालें उनको चुप कराते दिखते है.