टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 शुरू हो गया है. शो का पहला दिन काफी हंसी मजाक में निकला, लेकिन अब बिग बॉस 14 में झगड़ा शुरू हो गया है. ये झगड़ा कोई और नहीं बल्कि गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ है. टास्क के दौरान इन दोनों के बीच ये झगड़ा हुआ है.

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच लड़ाई होती नजर आ रही है. गौहर और सिद्धार्थ टास्क को लेकर एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को करीब 33 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एक टास्क के चलते सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान आमने सामने आ गए हैं. इन दोनों के बीच तीखी तकरार देखने को मिली. सिद्धार्थ शुक्ला ने एक बार फिर से अपना आपा खोया है. ऐसे में आने वाले तीन- साढ़े तीन महीने तक दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है. बिग बॉस के दूसरे दिन सीनियर कंटेस्टेंट गौहर खान ने अन्य सभी को उनके काम तय किए. जबकि सिद्धार्थ शुक्ला ने यह देखा कि सोने के लिए किसे, कौन सा बेड दिया जाए.

गौहर का काम घर के अन्य सदस्यों के बीच किचन के काम का बंटवारा करना है. शो में अब आगे देखना है कि गौहर और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की लड़ाई कहां तक जाती है. सीजन 13 की टीआरपी बहुत ही तगड़ी थी. अब सीजन 14 कितना इंट्रेस्टिंग होगा ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा.