Bigg Boss 14 इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क चल रहा है जहां आखिरी एपिसोड में रुबीना नोमिनेट होती दिखाई दीं. घरवालों के सिर पर तलवार लटकी और सब इस असमंजस में फंसे कि खुद को बचाने के लिए किसे नॉमिनेट किया जाए और किसे नहीं. इस हफ्ते के नॉमिनेशन को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने दो मजेदार टास्क करवाए.





कंटेस्टेंट्स को लेकर नॉमिनेशन राउंड हमेशा ही कन्फ्यूजिंग रहा है. अभिनव को बचाने के लिए जैस्मिन को अपनी क्यूट डॉली की कुर्बनी देनी पड़ी. इसके बाद वे फूट-फूट कर रोती दिखीं. दूसरी तरफ निक्की भले की जान से गुस्साई हों मगर टास्क में उन्होंने जान का साथ दिया और उन्हें नॉमिनेट होने से बचा लिया. इसके साथ ही रूबीना दिलैक गेम में एक बार फिर से नॉमिनेट कर दी गई हैं.





फराह खान ने सभी को और उर्जा और जोश के साथ खेलने की सलाह दी. दो कंटेस्टेंट नॉमिनेट भी हुए. फराह खान इस बात से काफी परेशान नजर आईं कि आखिर शार्दुल को क्या हुआ. जब वे शो की शुरुआत में आए थे तो काफी एनर्जेटिक नजर आए थे. मगर बाद में मामला बिगड़ गया. वे घरवालों से ठीक तरह से इंटरैक्ट नहीं कर पाए और ये उनकी भूल थी.





जज के पैनल में चारुल और अमित त्यागी को फैसला सुनाने को कहा गया. दोनों ने इस दौरान शार्दुल को नॉमिनेट किया. शो के दौान अली और जैस्मिन के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. एजाज और पवित्रा भी आए करीब.