Honey Singh के साथ Nusrat Bharucha ने किया 'केयर नी करदा' पर डांस, देखें वीडियो
Bigg Boss 14: राखी सावंत का खुलासा-शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं उनके पति रितेश, अभिनव शुक्ला को कहा 'ठरकी'
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 08:33 AM (IST)
बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में राखी सावंत एक पागल महिला के किरदार में दिखाई देंगी जिन्हें अभिनव से अपने प्यार का बदला लेना है. वह अभिनव को 'ठरकी' भी बोलेंगी. रुबीना राखी पर एक बाल्टी पानी फेकेंगी. वहीं राखी राहुल वैद्य के सामने खुलासा करेंगी कि उनका पति रितेश पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है.
बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करने वाली राखी सावंत को घर की सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली कंटेस्टेंट माना जा रहा है. होस्ट सलमान खान से लेकर घर में आने वाले मेहमान भी इसके लिए राखी की सराहना कर चुके हैं. लेकिन एंटरटेनमेंट के साथ राखी की चीप हरकतें भी सामने आईं. उन्होंने अभिनव शुक्ला के शॉर्ट्स का नाड़ा खींचा और उनका अंडरवीयर तक कैंची से फाड़ दिया. राखी की इन्ही हरकतों से परेशान होकर अभिनव शुक्ला पहली बार शो में रोने भी लगे. वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी राखी को सपोर्ट किया, जिसके लिए उन्हें टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. हालांकि सलमान ने बाद में राखी को ऐसी हरकतें करने से भी मना किया. अब आने वाले एपिसोड में राखी सावंत खुद को पागल महिला बनाएंगी जोकि अभिनव के लिए ऑब्सेस्ड है. अभिनव को बताया 'ठरकी' वह अब अभिनव से अपने दिखावटी प्यार का बदला लेंगी. वह अभिनव की छवि खराब करने की कोशिश में उन्हें 'ठरकी' कहेंगी. राखी की इस हरकत पर अभिनव रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि यही राखी का असली चेहरा है जबकि रुबीना इसे गुस्से में देखती हैं और उस पर एक बाल्टी पानी फेंकती हैं और बाल्टी को फर्श पर पटक देती हैं. यहां देखिए राखी सावंत का वीडियो- शादीशुदा है राखी पति रितेश इसके बाद राखी राहुल वैद्य के साथ बात करती हुई नजर आती हैं. वह अपनी शादी के बार में बात करती हैं. राखी हैरान करने वाला दावा करेंगी कि उनका पति रितेश एक शादीशुदा शख्स है और उसका एक बच्चा भी है. वह कहती हैं कि रितेश ने उन्हें 5-6 बार तलाक देने की धमकी भी दी है. ये बोलते-बोलते राखी रो पड़ती हैं. राहुल इस पर दुख जताते हैं और उन्हें दिलासा देते हैं. ये भी पढ़ें-