'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में अली गोनी(Aly Goni) ने जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है तब से कुछ मौकों पर उनका हिंसक बिहेवियर भी जमकर देखने को मिला है. हाल ही में अली का गुस्सैल रवैय्या एक बार फिर देखने को मिला. अली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के साथ झगड़ बैठे और उनका व्यवहार बहुत ही ज्यादा हिंसक हो गया. यह तब शुरू हुआ जब बिग बॉस ने प्रतिभागियों को बताया कि घर में कुछ रूल्स तोड़े गये हैं और उन चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है जिसकी इज़ाज़त केवल कप्तान को है. बिग बॉस कविता को उन लोगों को सज़ा देने के लिए कहते हैं और फरमान सुनाया जाता है कि रुल तोड़ने वाले की कोई चीज़ छीन ली जाएगी.

निक्की तंबोली कविता को बताती हैं कि अली ने पवित्रा पुनिया को चॉकलेट देकर रूल तोड़ा है. ऐसे में कविता अली का ट्रिमर बिग बॉस को देने की बात कहती हैं जिसपर अली भड़क जाते हैं वो कविता को चुनौती देते हुए कहते हैं-लेकर बता अगर दम है तो. दोनों के झगड़े का एक प्रोमो सामने आया है. कविता अली को गुंडा कह देती हैं जिसपर अली पलटकर जवाब देते हुए कहते हैं-आप क्या हैं अनपढ़? कविता अली से कहती हैं-तुम्हारी बाप हूं मैं.

अली इस बात पर आपा खो बैठते हैं और कविता से कहते हैं-तुम्हारी औकात नहीं मेरा बाप बनने की. इसके बाद वह कुर्सी पर लात मरते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं-यह मेरे बाप का नाम कैसे ले रही है. इसके बाद अली बड़ी सी कलेक्शन बिन पर लात मार देते हैं जो कि गिर जाती है और कविता को चोट लग जाती हैं जिसके बाद वह बिग बॉस से कहती हैं कि वो इतने हिंसक इंसान के साथ इस घर में नहीं रह सकतीं. इसके बाद भी अली का गुस्सा शांत नहीं होता और वो कहते हैं-ये रोएगी अब. यह औरत रात को दो मिनट के लिए भी सोकर बताये. हराम कर दूंगा जीना तेरा इस घर में. अब बताता हूं गुंडा कौन होता है.