बिग बॉस 14 कुछ दि पहले ही शुरू हुआ है और कंटेस्टेंस्ट्स के पास्ट से जुड़ी चीजों को लेकर पहले से ही विवादों में घिरना शुरू हो गया है. पवित्रा पुनिया और उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है. पारस ने दावा किया था कि जब वह पवित्रा को डेट कर रहे थे, उस वक्त वह शादीशुदा थी. हाल की एपिसोड में पवित्रा ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल के साथ रिलशेनशिप के बारे में बात की और उन्हें अग्रेसिव बताया.

पवित्रा ने कहा कि उन्होंने प्रतीक काफी छोटा था, इसलिए उसके साथ रिलेशनशिप को खत्म किया. उन्होंने ये भी बताया कि एक ऐसी घटना हुई थी जब उसने(प्रतीक) दीवार पर घूसा और उसके हाथ से खून निकल रहा था. अब प्रतीक सहजपाल ने इस पर रिएक्ट किया और कहा कि पवित्रा उन्हें बोल्ड सीन करने से मना करती थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए प्रतीक ने खुलासा किया कि उन्हें एक रोल ऑफर हुआ था और उन्हें अपनी को-स्टार के साथ इंटिमेट सीन करना था इसके बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई.

सहजपाल के बार में ये बोलीं थी पवित्रा पुनिया-

बोल्ड सीन करने से किया मना

प्रतीक ने कहा,"आज के दौर में इस तरह के बोल्ड काफी सामान्य है और मैं यहां अपना करियर बनाने आया हूं. लेकिन मेरा विश्वास करिए, मैंने इस रोल के लिए मना कर दिया और यहां तक कि ने मुझे इसे करने से मना कर दिया." प्रतीक ने कहा कि उसका नजरिया गलत नहीं और ऐसा प्यार में होता है, जब कोई एक पजेसिव हो.

दोनों अग्रेसिव

प्रतीक ने आगे कहा कि वह खुद भी अग्रेसिव हैं, लेकिन पवित्रा भी अग्रेसिव है और जब दो अग्रेसिव लोग मिलते हैं, वहां धमाका होना तय है. उन्होंने कहा,"मुझे याद है कि उसने अपने घर में कुछ चीजें फेंकी और तोड़ दीं- फूलदान, मेज- जब हमने एक बार उसके घर में झगड़ा किया था. अपनी हताशा को कम करने के लिए मैं नीचे गया और दीवार पर मुक्का मारा और मेरे हाथ से खून बहने लगा."

Bigg Boss 14: जान सानू की सौतेली बहन से नहीं होती कभी बात, क्या आप जानते हैं उनके परिवार के बारे में?

Bigg Boss 14: पहले ही हफ्ते में कंटेस्टेंट्स को झेलना पड़ा Salman Khan का गुस्सा, सभी को किया बेघर! देखें Video