Bigg Boss 14 के घर में रोजाना नए खुलासे होते हुए नज़र आते हैं. हाल ही में राखी सावंत ने घर में सबसे बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था मेरे बच्चे होने से पहले ही मेरे पति सबके सामने आएंगे. वहीं हाल ही में शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया. जिसमें कैप्टेंसी टास्क में रुबीना दिलैक और अर्शी खान के बीच झगड़ा होता दिखाई दिया. दोनों का झगड़ा भीषण रूप ले लेता है. अर्शी खान विकास गुप्ता को घर से बाहर निकालने के बाद अब रुबीना दिलैक के पीछे पड़ गई हैं.





टास्क के दौरान रूबीना ने अर्शी खान को बतख कहा जिसके बाद अर्शी खान ने अपना आपा खोकर रुबीना दिलैक को आड़े हाथों लिया. अर्शी खान गुस्से में कहती हैं कि, ‘रुबीना ने मुझे बतख बोला था न मुझे ताना मारा था न, आपने कभी अपना शरीर देखा है. गलत इंसान से पंगा ले रही हैं रुबीना दिलैक. यहां पर मुझे बड़े-बड़े अल्फाज बोल कर मुझे कोई डरा नही सकता. अपनी वाहियात बातें अपने पास रखो. शकल देखी कभी अपनी पागल लगती है पागल. सिर्फ टास्क के दौरान ही बोल सकती हो तुम और कभी बोलते हुए नहीं दिखाई देती. अंदर जाओ और आलू काटो घर का काम करो वो ही कर सकती हो तुम. मुझसे दूर रहना तुम.. नहीं तो बिग बॉस के घर में मार के जाऊंगी.’





जिसके जवाब में रुबीना अर्शी खान को काफी मज़ाक में लेती दिखाई दीं. रिलीज हुए प्रोमो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और आने वाले एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देखने वाली बात ये होगी कि इस हफ्ते कौन घर का नया कैप्टन बनता है.