बिग बॉस 14  के नए एपिसोड के प्रोमो में देवोलीना भट्टाचार्जी अर्शी खान पर जमकर बरसती हुई नजर आ रही हैं. बता दे देवोलीना एजाज खान की प्रॉक्सी पर खेल रही हैं.


प्रोमो में दिखता है कि देवोलिना, अर्शी को कहती है कि यह जो तुम बदतमीजी करती हो न अपने घर पर करो. तुम्हारे घरवाले तुम्हारी घटिया हरकतें सहन करते होंगे मैं नहीं करूंगी.' देवोलीना यहीं नहीं रुकतीं वह अभिनव के तरफ देखकर कहती हैं तुम लोग कैसे इस पागल को सहन करते हो.


अर्शी खान पर गुस्सा दिखाने के बाद अगले ही पल देवोलीना भट्टाचार्जी बर्तन पटकते हुए कहती है ‘तुम घटिया हो तुम घटिया हो अर्शी खान....'






बिग बॉस 14 का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है. शो का हर एपिसोड दिलचस्प होता जा रहा है. इस वीकेंड के वार में सलमान खान देवोलीना भट्टाचार्जी और अली गोनी के कई सवालों के जवाब देते हुए दिखाई दिए.


रविवार के वीकेंड के वार में देवोलीना भट्टाचार्जी और अली गोनी ने सलमान से सवाल पूछे और सलमान ने सभी सवालों के सही जवाब भी दिए. देवोलीना भट्टाचार्जी और अली गोनी का पहला सवाल था, ‘सर, ठंडी में क्या आप ठंडे पानी से नहाते हैं? सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा , जी, हां.’ दूसरा सवाल सर आपके फेवरेट डायरेक्टर कौन है कि सलमान ने बताया कि सूरज बड़जात्या हैं. इसके बाद देवोलीना ने पूछा सर बिरयानी या गाजर का हलवा क्या पसंद है.
यह भी पढ़ें:


Bigg Boss 14: Salman Khan ने खोले दिल के राज़, बताया कौन है उनकी फेवरेट एक्ट्रेस?