बिग बॉस के घर में हर दिन सीन को पलटते हुए देखा जा रहा है. हाल ही में घर में आए सभी एक्स कंटेस्टेंट घरवालों की गेम को खराब करते नज़र आ रहे हैं. कलर्स टीवी ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अर्शी खान सभी घरवालों को ये बताती दिखीं कि विकास गुप्ता को कोई सीक्रेट टास्क मिला है. विकास गुप्ता जब से घर में आया है वो घर का राशन खत्म करने में लगा हुआ है. जिसके बाद विकास गुप्ता अर्शी खान पर काफी भड़कते हुए दिखाई देते हैं.

वीडियो में अर्शी खान रसोई में खड़ी दिखाई देती हैं और विकास को ये बोलती हैं कि, ‘विकास जल्दी से आलू को साफ करो. तुम्हे तो घर का पूरा राशन खत्म करना है. जिसके बाद एजाज खान भी ये बोलते दिखते हैं कि विकास ऐसा क्यों बोल रहे हैं सब कि आप घर का राशन खत्म करने आए हो. इसके बाद अर्शी कहती हैं आप सब लिख के रख लो विकास गुप्ता कोई सीक्रेट टास्क कर रहा है. नस-नस से वाकिफ़ हूं मैं विकास गुप्ता की. मैं विकास गुप्ता की तरह कोई मास्टरमाइंड नहीं हूं.’

प्रोमो वीडियो में विकास गुप्ता भी अर्शी खान पर वार करते हुए कहते हैं कि, ‘अर्शी खान से ज्यादा मैंने दोगला इंसान देखा ही नहीं है. जिसके बाद विकास को अर्शी खान धक्का मार देती हैं. जहां पूरा घर अर्शी खान की साइड लेता दिखता है.’