बिग बॉस 14 सीजन काफी सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस का शो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कई प्रतिभागी अपने राज और दिल की बात बताते दिखई देते हैं. पिछले वीकेंड के वार में शो से टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया बेघर हुई हैं. घर से बेघर होने के बाद भी पवित्रा शो को अभी भी फॉलो कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एजाज खान का एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक काफी इमोशनल पोस्ट भी लिखा.
घर के अंदर अभी हाल ही में बिग बॉस ने भी घरवालों को एक ऐसा मौका दिया था. जहां रुबीना इम्यूनिटी स्टोन अपने नाम करके फिनाले में जगह बना सकती थीं. हालांकि एजाज खान ने अपनी लाइफ का एक सच बता कर इम्यूनिटी स्टोन अपने नाम कर लिया था. उन्होंने बताया था कि, ‘बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था और बात उन्होंने किसी को भी नहीं बताई थी. ये बात को सुनकर सभी घरवालें हैरान रह गए थे.’
वहीं अब पवित्रा पुनिया ने पोस्ट में लिखा कि, ‘सोचा नहीं था कि अपने हाथों से ये लिख पाऊंगी और इतनी हिम्मत जुटा पाऊंगी. पर मैं लिखना चाहती हूं. इस बात को सुनकर मेरा दिल टूट गया कि तुम्हारे साथ क्या-क्या हुआ है. अब मुझे वो बात याद आ रही है जब तुमने कहा था कि मुझे मत छुओ. मैं तुम्हें वो प्यार और सपोर्ट दे पाई जो तुम बचपन से तलाश रहे थे. आप बहुत अच्छे इंसान हो. आपके लिए मेरी इज्जत अब दस गुना बढ़ गई है. बहुत हिम्मत चाहिए ये सब बताने के लिए. एजाज खान आप ये शो जीत चुके हैं.