Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने घर के अंदर एक खास कनेक्शन बनाया. दोनों घर से बाहर आने के बाद भी अपनी दोस्ती बनाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने खास कनेक्शन के लेकर एक राज खोला है. बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस और माहिरा की प्यारी जोड़ी शो के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक थी. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने एक-दूसरे को सपोर्ट सिस्टम कहा है.

पारस ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘माहिरा मेरा बहुत ख्याल रखती हैं. मैं सुबह थोड़ा देर से उठता हूं. उस समय तक माहिरा मेरे घर के अंदर ही मुझे जगाने के लिए चिल्ला रही होती हैं. हम एक-दूसरे के लिए खाना बनाना पसंद करते हैं.’ वहीं माहिरा कहती हैं कि, 'पारस ने मेरे लिए दोस्ती को नए सिरे से परिभाषित किया है. मैं अपने जीवन में उसके जैसा दोस्त पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं. वो मेरे परिवार की तरह है. हम अंदर कितना भी लड़ें, बाहर हम हमेशा एक टीम होते हैं.’

अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हुए पारस ने कहा, 'फिलहाल हम खुद पर फोकस कर रहे हैं. हम और भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं. हां शायद किसी दिन हम दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह या प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास जैसे बन जाएंगे.’ माहिरा ने कहा कि, ‘किसी चीज को टैग क्यों देना? हम ऐसे ही ठीक हैं. हमें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अभी हम खुश हैं.’ 

Galat Video Song: नए वीडियो सॉन्ग में पारस छाबड़ा संग दिखी Rubina Dilaik की जबरदस्त केमेस्ट्री, देखें

इस म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते नजर आएंगे माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा, शेयर किया ये रोमांटिक पोस्टर