BigG boss 14: कंटेस्टेंट राखी सावंत और राहुल महाजन लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. राखी राहुल को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती रही हैं जबकि राहुल ने इससे इंकार किया है. दोनों के बीच इसी मुद्दे पर पिछली बार झगड़ा हो चुका है, लेकिन ताजा एपिसोड सचमुच दोनों के बीच बहुत खराब साबित हुआ.
राहुल महाजन और राखी सावंत के बीच जबरदस्त तू तू मैं मैं
घर की ड्यूटी पर राहुल महाजन और राखी सावंत के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. कैप्टन विकास गुप्ता और राहुल के बीच होनेवाली बातचीत से राखी को गलतफहमी पैदा हो गई. राखी को लगा कि राहुल उसके साथ ड्यूटी नहीं करना चाहता है और दूसरे पार्टनर की मांग कर रहा है. गार्डन एरिया में बैठे राहुल ने शिष्टतापूर्वक उसका साथ देने को कहा, लेकिन राखी उस पर गुस्से से तमतमा गई और उससे बात नहीं करने की अनिच्छा जताई.
राहुल गलतफहमी के बारे में समझाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन राखी ने कोई ध्यान नहीं दिया. राखी के चिल्लाने से तंग आकर राहुल ने उसे नौटंकीबाज बता डाला और कहा कि उसे उसके निजी जीवन में दखल देने का कोई हक नहीं है. उसने विकास से अपनी ड्यूटी में बदलाव लाने को कहा. ये सुनना था कि राखी ने राहुल पर चिल्लाते हुए कहा कि 'नहीं चाहिए ऐसी दोस्ती, थू है तेरे पर.'
बस फिर क्या था, मामला उस वक्त और बढ़ गया जब राखी ने बातचीत में निक्की को घसीट लिया. राखी के कमेंट्स पर राहुल गुस्से में आ गए और उस पर चिल्लाने लगे. राहुल ने राखी से कहा कि उसकी निजी जिंदगी के बारे में पूछनेवाली कौन होती है? क्या वो उसकी मां है, पत्नी है, बहन है, आखिर कौन है? उसने राखी को स्पष्ट किया उसे कोई हक नहीं है और उसकी मुलाकात स्वंयवर टीवी शो के बाद सिर्फ एक बार हुई थी. राहुल का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ.
राहुल का राखी को घटिया कहना फैंस को गुजरा नागवार
उसने राखी को पागल महिला तक बता दिया. पागल कहने के साथ घटिया भी बताया और यहां तक कहा कि उसके फैंस भी घटिया हैं जो उस जैसे लोगों को सेलिब्रेटी बनाते हैं. राहुल महाजन के बयान पर सोशल मीडिया यूजर जबरदस्त रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने कहा कि घटिया तो राहुल महाजन है. वो दोस्त के नाम पर धब्बा हैं. राखी की तरफदारी करते हुए उसने बताया कि राहुल महाजन की मदद की है. मगर देखो राहुल ने राखी को क्या बदला दिया है. उसने बिग बॉस से राहुल को बाहर करने के साथ फिर नहीं बुलाने की मांग की.