Kareena Kapoor ने कास्टिंग काउच पर सवाल, Bhumi Pednekar ने कहा, ये इंडस्ट्री में होता है
एबीपी न्यूज़ | 26 Jan 2021 03:37 PM (IST)
चैट शो में भूमि ने यह भी साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनना था और वह इसके लिए हमेशा से ही सही मौके की तलाश में थीं.
बॉलीवुड की कुछ सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor)के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ (What Women Want)में नज़र आई हैं. इस दौरान भूमि ने चैट शो की होस्ट करीना कपूर के एक सवाल के जवाब में बताया कि एक्टर और एक्ट्रेस में उन्हें अक्षय कुमार और तापसी पन्नू सबसे ज्यादा पसंद हैं. चैट शो में भूमि ने यह भी साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनना था और वह इसके लिए हमेशा से ही सही मौके की तलाश में थीं. आपको बता दें कि भूमि ने यशराज फिल्म्स में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर एक लंबे समय तक काम किया है. शो के दौरान होस्ट करीना ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से जुड़ी अफवाहों पर भी भूमि से सवाल किया, जिसके जवाब में भूमि ने खुलकर अपनी बात रखी है. भूमि के अनुसार, उन्होंने बहुत यंग एज में यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें कास्टिंग काउच जैसा कुछ भी पूरे करियर में देखने को नहीं मिला था. हालांकि, भूमि इस बात से भी इनकार नहीं करती हैं कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नहीं होता है. शो के दौरान खुद भूमि मानती हैं कि कई एक्टर्स का अनुभव कास्टिंग के मामले में बुरा रहा है लेकिन इसके चलते पूरी इंडस्ट्री को ही बुरा नहीं कहा जा सकता. भूमि के अनुसार, इंडस्ट्री में अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है. आपको बता दें कि भूमि हाल ही में फिल्म दुर्गामती में नज़र आई थीं. दुर्गामती एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी.