Guess The Celeb Name: ईद के स्पेशल दिन पर बॉलीवुड स्टार्स धूम मचाते नजर आ रहे हैं. कोई सज धज कर अपने चहीते को ईद की मुबारकबाद दे रहा है, तो कोई अपने बचपन की यादों को ताजा कर अपने पहले ईद का किस्सा सुना रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की एक नामचीन एक्ट्रेस ने अपनी बचपन की तस्वीरें करते हुए अपनी पहली ईद की झलक दिखाई है. जिसमें यह हसीना गोल्डन कलर कि शिमरी ड्रेस में तिरछी निगाहों के साथ हाथ में कप लिए खड़ी दिख रही है. इस बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए इस एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि- थ्रोबैक टू माय फर्स्ट ईद आउटफिट... यह तोहफा मुझे राशिद काका और साजिदा काकी ने दिया था. जिन्हें मैं आज के दिन काफी मिस कर रही हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियां... ईद मुबारक...
इस एक्ट्रेस की बचपन की यह तस्वीर दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने देखते ही देखते इस तस्वीर को वायरल कर दिया. और कुछ फैन पेजेस ने इस तस्वीर के साथ एक गेम खेलना शुरू कर दिया. जिसमें वो दर्शकों से एक्ट्रेस का नाम पूछने लगे. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना हम भी आपके साथ यही गेम खेलें, लेकिन घबराइए मत हम आपको आगे चलकर इनका नाम बता ही देंगे. इस हिंट के जरिए आप इस एक्ट्रेस का नाम पहचान सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Lock Upp Show: सायशा शिंदे का खुलासा, बड़े डिज़ाइनर ने दिया था प्यार में धोखा, फिल्म इंडस्ट्री से झेलना पड़ा था बैन
हिंट - यह एक्ट्रेस अपनी किसी ना किसी फिल्म से दर्शकों को एक मैसेज दे ही जाती हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों की निगाहें अपनी और खींच ली थीं. हम जानते हैं आप इस हसीना का नाम जान गए हैं. लेकिन जो अभी भी नहीं पहचान पाया है उनके लिए बता दें फोटो में दिख रही ये हसीना कोई और नहीं बल्कि आपकी चहीती एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर हैं. अपनी बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए भूमि ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.