बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने अभिनय से जानी जाती है. भूमि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. फिल्म ‘दम लगा के हयसा’ से भूमि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वही भूमि का कहना है कि इस कोरोना वायरस में गणपति उत्सव मनाने के कई बेहतर तरीके हैं. भूमि ने सभी से पर्यावरण की बेहतरी के लिए ईको-फ्रेंडली मूर्तियों को चुनने का आग्रह किया है.





आपको बता दें, भूमि पेडनेकर एक पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने कहा कि, ‘ये मेरा सबसे फेवरेट त्योहारों में से एक है और हम अपने परिवार में सालों से गणपति का उत्सव मनाते आ रहे हैं. हालांकि जब से मैं जलवायु संरक्षण को लेकर एक सफर पर निकली हूं, मैंने महसूस किया है कि इस त्योहार को मनाने के और भी कई बेहतर और अधिक स्थाई तरीके हैं. प्रकृति ही ईश्वर है, ईश्वर ही प्रकृति है. हमें इस बार कोरोना वायरस से लड़ने के साथ-साथ बेहतर विकल्प तलाशने होंगे.





हाल ही में भूमि ने एक संदेश को फैलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के मूर्तिकार और पर्यावरण कार्यकर्ता दत्ताद्री से हाथ मिलाया है. आपको बता दें, दत्ताद्री मूर्तियों के अंदर पेड़ के बीजों के साथ गणपति की मूर्तियां बनाने में माहिर हैं. त्योहार के खत्म होने पर मूर्ति को मिट्टी के गमले में विसर्जित किया जा सकता है. वो घर पर गणपति की मूर्तियां बनाने के कई 'डू ईट योरसेल्फ' तरीके भी अपलोड करेंगी, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं.





अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं वास्तव में आशा करती हूं कि अगली पीढ़ियों तक पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए नागरिकों द्वारा ऐसे तरीकों को अपनाया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि लोग इस तरह के पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को चुनने के लिए प्रेरित होंगे. ये हमारे देश की रक्षा के लिए क्रांतिकारी विचार भी है.’