Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection :  कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2'  को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल थे. मसलन...क्या ये फिल्म पहले वाली 'भूल भुलैया' जैसी एंटरटेनिंग होगी? क्या ये उससे बेहतर होगी? क्या कार्तिक और कियारा आडवाणी की कैमिस्ट्री पर्दे पर कमाल कर पाएगी? वगैरा...वगैरा. लोगों को लगा था कि शायद 'भूल भुलैया 2' पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी, लेकिन जब इस फिल्म का कलेक्शन आना शुरू हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बन गया. 


20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई कार्तिक और कियारा की फिल्म ने पहले ही दिन साल की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं महज़ तीन दिन में फिल्म हाफ सेंचुरी पार कर चुकी है. कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक ने अपनी ही हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.


हाफ सेंचुरी पूरी...
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 'भूल भुलैया 2' के तीन दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है. क्रिटिक ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने  महज़ तीन दिन में 55.96 यानी करीब 56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 14.11 करोड़ा का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपए कमाए. रिलीज़ के दो दिन बाद रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इज़ाफा हुआ और फिल्म ने  करीब तीन गुना कलेक्शन करते हुए 23.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इसके बाद  'भूल भुलैया 2' ने तीन दिन में 55.96 करोड़ रुपए कमाए.






अपनी ही फिल्मों को पछाड़ा...
तरण आदर्श की मानें तो कार्तिक ने अपनी ही कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.  साल 2019 में रिलीज़ हुई कार्तिक की फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने पहले वीकेंड 35.94 करोड़ा का बिजनेस किया था. 'लुका छुप्पी' ने 32.13 करोड़ का बिजनेस किया था. 2020 में रिलीज़ हुई 'लव आज कल' ने 28.51 करोड़ा का बिजनेस किया था. वहीं 2018 में रिलीज़ हुई 'सोनू की टीटू की स्वीटी' ने 26.57 करोड़ का बिजनेस किया था.






Kartik Aaryan को नहीं मिला अपनी ही फिल्म का टिकट, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट