भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. ये भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर एक जोड़ी है. इनके गाने, म्यूजिक वीडियो और फिल्में आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. इस जोड़ी का एक गाना यूट्यूब पर काफी देखा रहा है. इस गाने का नाम 'व्हाट्सएप के मैसेज बनके धनिया' है. ये रोमांटिक सॉन्ग है.
इस भोजपुरी गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसका म्यूजिक बहुत ही शानदार है. इसके बोल भोजपुरी इंडस्ट्री के जानेमाने गीतकार आजाद सिंह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है. इस गाने को यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.
यहां देखिए काजल और खेसारी का ये गाना-
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 1 करोड़ से ज्यादा यानी 16,003,633 व्यूज मिल चुके हैं. ये सुपरहिट सॉन्ग भोजपुरी फिल्म बागी- एक योद्धा का है. इस गाने की तरह ये फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. फिल्म की भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सफलता मिलने के बाद खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया था.
रोमांस के साथ देशभक्ति का तड़का
फिल्म में काजल और खेसारी के अलावा ऋतु सिंह, प्रकाश जैश, माया यादव, विनोद मिश्रा और आयाज खान से जैसे बड़े और अहम कलाकार थे. फिल्म को शेखर शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में लव स्टोरी के साथ-साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिली. इस में खेसारी ने भारतीय सेना के एक जवान का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें-
Happy Birthday Athiya: सुनील शेट्टी ने बेटी को किया विश, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज