भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी काफी फेमस है. दोनों की जोड़ी कई गानों और फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. इन दिनों सुपरस्टार पवन सिंह और मोनालिसा का एक भोजपुरी सॉन्ग 'कईसे कलइया थमाई पिया' (Kaise Thamai Kalaiya Piya) यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में मोनालिसा का एक बार फिर बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
इस रोमांटिक सॉन्ग के वीडियो को यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. मोनालिसा और पवन सिंह के इस गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने का म्यूजिक शानदार है. 'कईसे कलइया थमाई पिया' सॉन्ग को फेमस भोजपुरी सिंगर पलक ने गाया है. इसके लिरिक्स विनय बिहारी ने दिए हैं. पवन सिंह और मोनालिसा का ये भोजपुरी सॉन्ग फिल्म 'देश परदेस' का है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र, कादर ख़ान, पवन सिंह, मोनालिसा, आनंद मोहन और संजड पांडे मुख्य भूमिका में हैं.
बता दें कि मोनालिसा अपने बेहतरीन डांस और एक्टिंग के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटो और वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. मोनालिसा हिंदी के अलावा बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 'बिग बॉस' के घर में मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत संग शादी रचाई थी. वहीं, पवन सिंह की बात की जाए तो उनके गानें यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत से बात नहीं करतीं थी अंकिता लोखंडे, Video में खुद किया खुलासा