Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस समाज से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार साझा करती रहती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी गाना 'खोला ए राजाजी बलाउज के बटम' (Khola Ye Rajaji Blouse Ke Batam) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
गाने में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह के इस रोमांटिक लोकप्रिय भोजपुरी गाने को गायक इंदु सोनाली ने गाया है. विनय बिहारी ने गाने के बोल लिखे हैं साथ ही उन्होंने संगीत निर्देशन भी किया है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' (Pratigya 2) का है.
'प्रतिज्ञा 2' फिल्म के डायरेक्टर सुशील कुमार उपाध्याय हैं. जबकि प्रोड्यूसर संजय यादव, हर्ष तिवारी और अभिषेक तिवारी हैं. फिल्म में पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, संजय यादव, बेलू, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, कुणाल सिंह, सुशील सिंह और स्मृति सिन्हा हैं. ये पहला मौका नहीं है जब अक्षरा सिंह का गाना इतनी सुर्खियां बंटोर रहा है. उनके फैन्स उनके लेटेस्ट सॉन्ग और तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
'खोला ए राजाजी बलाउज के बटम' गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 4 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
अक्षरा सिंह ने फिल्म 'प्राण जाई पर वचन न जाई' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई. एक्ट्रेस अब तक कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.