Bhojpuri Song: पवन सिंह के नया देवी गीत लॉन्च, दो घंटे में मिले डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज
एबीपी न्यूज़ | 18 Oct 2020 09:31 AM (IST)
शारदीय नवरात्रों के दूसरे भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया देवी गीत लॉन्च हो गया है. इस देवी गीत का नाम 'नौ दिन नवरात्र' है. इसे पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने बहुत ही खूबसूरती के साथ गाया है.
आज शारदीय नवरात्रों का दूसरा दिन है. इस दौरान पूरा देश देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं. हर जगह देवी मां के गीत गाए जा रहे हैं और गाने चल चल रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री कहां पीछे रहने वाली है. खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे, पवन सिंह सहित तमाम भोजपुरी सिंगर नए-नए देवी गीत ला रहे हैं. आज कुछ घंटे पहले ही भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का एक नया देवी गीत लॉन्च हुआ है. पवन सिंह के इस नए देवी गीत का नाम 'नौ दिन नवरात्र' है. इस सॉन्ग को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. दोनों की जुगलबंदी हमेशा की तरह बेहतरीन है. इस देवी गीत को भक्ति के साथ-साथ प्यार को भी दिखाया गया है. ये देवी गीत कुछ घंटे पहले ही आरवीएफ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है. लॉन्च होने के कुछ घंटे में ही इसे डेढ़ लाख से ज्यादा यानी 138,919 बार देखा जा चुका है. यहां देखिए पवन सिंह नया देवी गीत- 'नौ दिन नवरात्र' के सॉन्ग के बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने कंपोज किया है. पवन सिंह का ये गाना उनके हर गाने के तरह सुपरहिट है. अभी तो नवरात्रों का दूसरा दिन है. आने वाले दिनों में वह लगातार देवी गीत लेकर आने वाले हैं. जिससे भोजपुरिया जवार का माहौल पूरा भक्तिमय हो जाएगा. ये भी पढ़ें- भोजपुरी सॉन्ग 'सरकार बनी माई के' लॉन्च, खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव और रैलियों पर कसा है तंज Bigg Boss 14: घर से बाहर निकलते ही सारा ने किए कई बड़े खुलासे, सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाया ये आरोप