Yash Kumarr And Nidhi Jha Romantic Video Viral: यश कुमार (Yash Kumarr) खुले दिल के साथ निधि झा से प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. भोजपुरी जगत की लूलिया से शादी रचाने के बाद यश कुमार ने अपना दिल उन्हीं के हाथों में थमा दिया है हाल ही में यश कुमार ने अपनी सुंदर सी बीवी की तारीफ में कुमार सानू का एक रोमांटिक गाना डेडीकेट किया है यह गाना उन्होंने फोन में बजाया नहीं बल्कि खुद अपनी सुरीली आवाज में गाया है.


सोशल मीडिया पर यश कुमार और निधि झा की यह रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह उन्हें किस भी करते नजर आ रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि निधि को गले लगाए हुए यश कुमार उन्हें झप्पी पाते नजर आ रहे हैं.


निधि झा और यश कुमार की रोमांटिक जोड़ी 
निधि झा फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं तो वहीं यश कुमार आंखें बंद कर उनकी तारीफ में गाना गाए जा रहे हैं. वीडियो में यश कुमार निधि (Nidhi Jha) को गले लगाए गाते हैं. 'यह दिल है कि मानता नहीं...' वैसे ये तो हो गई रोमांटिक बातें लेकिन, अब बात यह उठती है कि जब यश कुमार यह प्यारा गाना अपनी खूबसूरत बीवी के लिए डेडिकेट कर रहे हैं तो निधि झा मुंह तोड़ने जैसी बातें क्यों कर रही हैं. दरअसल, ये माजरा प्यार का है... निधि झा ने यश कुमार की इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ' यह मेरे यश कुमार है मेरे पति मेरी दुनिया... अगर किसी ने इन्हें तोड़ने की कोशिश की तो मैं तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी... 






प्रोटेक्टिव वाइफ की तरह निधि झा अपने हबी के लिए पोजेसिव होती नजर आ रही हैं. वैसे ये पहली दफा नहीं है जो निधि झा के लिए यश कुमार ने प्यार भरा इजहार जगजाहिर किया हो, इससे पहले भी कई बार यश कुमार अपनी खूबसूरत बीवी के लिए स्पेशल चीजें करती नजर आती हैं. आए दिन यह दोनों सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक वीडियो साझा करते दिखाई देते हैं. इन दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुकी है. फैंस इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं.






यह भी पढ़ें- Citadel Web Series: वरुण धवन संग बनी सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी, वेब सीरीज 'सिटाडेल' में बनेंगी जासूस