Sambhavna Seth Bhojpuri Item Song : टीवी इंडस्ट्री की धाकड़ अभिनेत्रियों में से एक संभावना सेठ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. संभावना सेठ (Sambhavna Seth) बेशक इन दिनों टीवी जगत से दूर हों लेकिन वह यूट्यूब पर अपने बनाए गए चैनल के जरिए अपने चाहने वालों के साथ रोजाना जुड़ी रहती हैं. संभावना सेठ अपने दिनचर्या की हर छोटी से छोटी और हर बड़ी से बड़ी खबर अपने दर्शकों को देना नहीं भूलतीं. संभावना सेठ ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है. उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. दर्शक संभावना सेठ की अदाकारी के दीवाने तो थे ही साथ ही उनका बेबाक अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आता था. अगर आप संभावना सेठ के फैन हैं तो यह बात आप अच्छे से जानते होंगे की संभावना सेठ ने टीवी इंडस्ट्री के अलावा भोजपुरी सिनेमा में भी खूब काम किया है. संभावना सेठ ने भोजपुरी सिनेमा में कई आइटम सॉन्ग्स किए हैं. जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है.
हाल ही में यूट्यूब पर संभावना का एक गाना लगातार ट्रेंड कर रहा था. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको संभावना सेठ का यह गाना सुना दिया जाए. बेशक ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज भी धूम मचाए हुए है. संभावना सेठ के इस गाने का नाम ताजमहल बनवाड़ा बलिया में रखा गया है. यह गाना 4 साल पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने बीते 4 साल में 8 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए 8.8 मिलियन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.
संभावना सेठ इस वीडियो में अपनी कातिल अदाओं का जादू तो चला ही रही हैं, साथ ही उनकी पतली कमर पर लाखों नौजवान फिसलते नजर आ रहे हैं. यह गाना देखते ही देखते सुपर डुपर हिट हो चुका है. संभावना सेठ के चाहने वाले इस वीडियो को जमकर इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं.