Ravi Kishan Theft In Temple And Shop: मौजूदा समय में बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) का नाम काफी छाया हुआ है. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. इस दौरान रवि किशन ने ये भी बताया है कि बचपन में वो क्या-क्या शरारतें किया करते थे. रवि ने कहा है कि वह मंदिर और पापा की दुकान से पैसे चुराया करते थे. जिसकी वजह से एक दिन उनके पापा ने उन पर काफी गुस्सा किया और उनकी जमकर पिटाई भी लगाई. 


पापा की दुकान से चुराता था पैसे- रवि किशन
हाल ही में रवि किशन ने रजत शर्मा के फेमस शो आप की अदालत में शिरकत की. इस दौरान रवि ने अपने बचपन के अनसुने किस्सों पर चर्चा की. रवि किशन ने बताया कि- 'बचपन में मैं मंदिरों में और पापा की दूध की दुकान में से पैसे चुरा लेता था. हनुमान जी का मंदिर था तो लोग हर शनिवार मंगलवार पैसे चढ़ाने आते थे. तो मैं फेरी लेता था और 10-10 पैसे के सिक्कों को  चुरा लिया करता था. पापा की दूध की दुकान से भी पैसे चुराए, लेकिन एक दिन पिताजी को पता लगा और उन्होंने मुझे बहुत पीटा. मेरे पापा काफी गुस्से वाले थे. लेदर के बेल्ट के पट्टे से उन्होंने मेरी काफी पिटाई लगाई. मुझे लगा की मैं उस दिन मर ही जाऊंगा.' 


जान बचाने भाग आए मुंबई
इस इंटरव्यू के दौरान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रवि किशन (Ravi Kishan) ने बताया है कि- 'पिताजी ने उस दिन मुझे बहुत मारा, मेरी मां को ये अच्छा नहीं लगा और वो काफी डर गईं. उन्होंने मुझे 500 रुपये दिए और कहा कि यहां से भाग जा वरना मारा जाएगा. इसलिए मैं अपनी जान बचाने के लिए घर से भागकर मुंबई आ गया. तमाम संघर्ष के बाद आज जनता ने मुझे अपना प्यार देकर एक सुपरस्टार और सांसद बना दिया.' इस तरह से रवि किशन ने अपनी लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्सों को बयां किया है. 


यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, एक्ट्रेस को टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप