Saba Khan latest Bhojpuri Song Going Viral:  भोजपुरी अदाकारा सबा खान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए भोजपुरी सिनेमा में मशहूर हैं. सबा खान (Saba Khan) का आए दिन कोई ना कोई गाना इंटरनेट पर वायरल होता नजर आता है. यूं तो सबा खान अपनी हर वायरल वीडियो में अपनी अदाकारी और लटकों-झटकों से जान भर देती हैं. लेकिन इस वीडियो में सबा खान थोड़ी परेशान सी नजर आ रही हैं. उनके परेशानी की जो वजह है वह है उनकी दीदी जी. दीदी जी की नजरें सबा खान के पिया जी से हट ही नहीं रही. ऐसे में अपनी बहना को अपने पतिदेव से दूर रहने की रिक्वेस्ट करते हुए सबा खान इस वीडियो में अपना जलवा दिखा रही हैं. सबा खान की ये वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही है. यह गाना दो हफ्ते पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था, और तभी से यह गाना फैंस के दिलों पर छा बैठा है.

सबा खान के इस गाने में प्रियंका सिंह चौहान ने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है. इस गाने के लिरिक्स मराई बाबा ने लिखे हैं. तो वहीं इसका म्यूजिक आर आर्या शर्मा ने रेडी किया है. देखते ही देखते इस वीडियो ने 65000 से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. फैंस लगातार इस वीडियो पर लाइक और कमेंट करते हुए सबा खान की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सबा खान के वायरल हो रहे गाने का टाइटल डाली ना नज़र दीदी जी रखा गया है.

वायरल हो रही वीडियो में सवा खान अपनी अदाकारी का तो जादू चला ही रही हैं साथ ही काली साड़ी में उनका इठलाता अंदाज़ किसी को भी उनका दीवाना बना सकता है. सबा खान अपनी कातिल निगाहों से लाखों दिलों को ढेर कर चुकी है. और उनकी यह वीडियो जो कोई भी देख रहा है वो उन पर फ़िदा होता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Saira Banu से Meenakshi Seshadri तक, शादी के बाद परिवार की खातिर बॉलीवुड से दूर हो गईं ये एक्ट्रेसेस

यह भी पढ़ें:  Hrishikesh Mukherjee के साथ काम करने के सपने देखते थे स्टार्स, Rajesh Khanna ने उठाया था ये कदम!