Marta Maja Bin Biyahe Raja Ho Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले मशहूर अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह ने अपने फिल्मी सफर में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. पवन सिंह के चाहने वाले उनकी फिल्मों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. पवन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ तो हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रही ही है. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी दर्शकों को खूब इंटरेस्ट रहा है.
पवन सिंह की शादी से लेकर उनके एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की खबरें अखबारों में छपती नजर आई है. पवन सिंह की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. पवन सिंह ने भी अपनी निजी जिंदगी पर कभी भी पर्दा ढकने की कोशिश नहीं की. उन्होंने अपनी जिंदगी हमेशा खुली किताब की तरह रखी है. इन दिनों पवन सिंह का एक हिट गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.
बेशक इस गाने का रिलीज हुए 4 साल का वक्त बीत गया हो लेकिन आज भी इस गाने की धुन लोगों की जुबां पर चढ़ी हुई नजर आती है. वायरल हो रहे गाने का टाइटल मारता माजा बिन बियाहे राजा रखा गया है. यह पॉपुलर गाना फिल्म वांटेड का है. पवन सिंह के फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था इस फिल्म में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य ने अपनी दमदार अदाकारी का जादू चलाया था.
पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य का यह गाना 100 मिलियन के क्लब में शुमार हो चुका है. इस गाने को 111 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. मणि भट्टाचार्य और पवन सिंह की दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस गाने में पवन सिंह के साथ इंदू सोनाली ने अपनी सुरीली आवाज़ का जादू चलाया है.
यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री
यह भी पढ़ें: 'कठपुतली' से पहले दिमाग को झकझोर चुकी हैं ये 5 बॉलीवुड सीरियल किलर की कहानियां