Pawan Singh Bhojpuri New Song 2022: पवन सिंह भोजपुरी जगत के मेगास्टार में से एक हैं. पवन सिंह की दमदार फैन फॉलोइंग इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती है. पवन सिंह के गाने जब तक फिल्मी पार्टियों में ना बजे तो उन पार्टियों का मजा थोड़ा फीका सा लगता है. पवन सिंह की जिंदगी से जुड़े किस्से जानने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. पवन सिंह लंबे वक्त से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. पवन सिंह का नाम हाईएस्ट पैड एक्टर की लिस्ट में शुमार होता है. पवन सिंह के चाहने वाले हर दूसरे दिन पवन सिंह को नई एल्बम में देखना पसंद करते हैं. ऐसे में अपने दर्शकों को नाराज ना करते हुए पवन सिंह जल्द से जल्द नए गाने रिलीज करने की कोशिश करते हैं. इन दिनों पवन सिंह का एक गाना खूब वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे गाने में पवन सिंह काजल राघवानी के साथ ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की कमाल की केमिस्ट्री फैंस को मदहोश किए जा रही है. जिस तरह ये दोनों सितारे इस गाने पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं, इन्हें देख इनके चाहने वाले भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह के गाने का टाइटल तेरा चेहरा रखा गया है. और यह गाना फिल्म बॉस का है.

पवन सिंह और काजल राघवानी के गाने को 9 महीने पहले एंटरटेन रंगीला पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने बीते 9 महीने में 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए 11 मिलीयन व्यूज इकट्ठे कर लिए हैं. लाखों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी को नंबर वन बताया है. पवन सिंह के साथ इस गाने में खुशबू जैन की आवाज सुनाई दे रही है. तो वहीं श्याम देहाती ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

Rashmika Mandanna Pics: रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के साथ शेयर की तस्वीर, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को इस तरह कहा शुक्रिया

Laal Singh Chaddha Movie: आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर आया Nagarjuna का रिव्यू, बोले- फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी....