Nirahua And Akshara Singh Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार निरहुआ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.निरहुआ के गाने और फिल्में तो सुपर डुपर हिट होती ही हैं साथ ही इन दिनों एक्टर अपनी किस्मत का सिक्का भी राजनीति में उछालते नजर आ रहे हैं. यूं तो निरहुआ इन दिनों भोजपुरी गलियारों से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर उनकी धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है.

इन दिनों निरहुआ और पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. निरहुआ अक्षरा सिंह की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुकी है. यह गाना उनकी पिछले साल आई फिल्म 'जान लेबू का' है.

निरहुआ (Nirahua) और अक्षरा सिंह के गाने का टाइटल 'बेबी जान लेबू का' रखा गया है. इस गाने को नए साल के मौके पर एसआरके म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया था . अक्षरा सिंह और निरहुआ के इस गाने को अभी तक 194,096 बार देखा जा चुका है. यह गाना दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गाने को ओम झा और खुशबू तिवारी ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है.

निरहुआ और अक्षरा सिंह की जुगलबंदी को देखने के बाद फैंस इस जोड़ी के कदरदान हो गए हैं. इस गाने के लिरिक्स यादव राज में लिखे हैं. इस गाने को डायरेक्ट दिनकर कपूर ने किया है. इस गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है. अक्षरा सिंह और निरहुआ की यह फिल्म फिल्मी पर्दे पर खूब धमाल मचा चुकी हैं. ऐसे में इस गाने को फिर एक बार दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में गिना जाता है. तो वहीं निरहुआ भी टॉप एक्टर्स की गिनती में नंबर वन पर अपनी जगह बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Marriage: आदिल खान के शादी से इनकार पर राखी सावंत का टूटा दिल! बोलीं- 'मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है'