Neha Singh Rathore New Song:  भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर कई आंतकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. इसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं. पाक सेना ने भारत के बॉर्डर से सटे इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से भी हमला किया. हालांकि भारतीय सेना ने पाक के सभी हमलो को नाकाम कर दिया. इसके बाद अमेरिका ने मध्यस्थता कर दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा कराई. वहीं इसे लेकर अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गीत से तंज कसा है. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

नेहा ने अब अपने गीत से अमेरिका पर कसा तंजबता दें कि भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर अपने तंजभरे गीतों से सरकार को घेरे रहती हैं. हाल ही में नेहा ने भारत और पाक के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी का नाम लिए बिना चौकीदार कायर बा गाना गाया था. वहीं अब उन्होंने अपने नए गाने में अमेरिका की मध्यस्थता करने पर तंज कसा है. इस बार उन्होंने गीत गाया है भारत-पाकिस्तान के झगड़ा में काहे अमेरिका थानेदार...

 

नेहा का ये गाना काफी वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ ने उनका समर्थन भी किया है. 

कौन हैं नेहा सिंह राठौर?  28 साल की नेहा सिंह राठौर एक राजनीतिक व्यंग्यकार हैं जो भोजपुरी गीतों की रचना के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म बिहार के जंदाहा में हुआ था और उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक (बीएससी) की डिग्री हासिल की है.राठौर ने कथित तौर पर 2019 में भोजपुरी संगीत में अपनी जर्नी शुरू की थी. शुरुआत में अपने मोबाइल फोन पर गाने रिकॉर्ड करके, उन्होंने उन्हें फेसबुक पर शेयर किया. साल 2020 में, उन्होंने कोविड-19 जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वीडियो के साथ अपना YouTube डेब्यू किया. उनका काम जल्द ही YouTube, Facebook, Instagram और X जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो गया. 2021 तक, उनके एक लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हो गए थे. 

उनकी कुछ फेमस क्रिएशन  में 'बिहार में का बा', 'यूपी में का बा', 'यूपी में का बा - सीज़न 2' और 'एमपी में का बा' शामिल हैं. उनके गाने अक्सर प्रवासी मज़दूरों की दुर्दशा, बेरोज़गारी, कोविड-19 महामारी, हाथरस कांड और लखीमपुर खीरी हिंसा जैसे ज्वलंत मुद्दों को आधारित रहे. सरकार विरोधी गीतों के चलते नेहा सिंह कानूनी कार्रवाई भी झेल चुकी हैं. पर्सनल लाइफ की की बात करें तो नेहा सिंह राठौर ने 2022 में लखनऊ में हिमांशु सिंह से शादी की थी.

ये भी पढ़ें:-तुर्किए की फर्स्ट लेडी से की थी आमिर खान ने मुलकात, कर डाली थी ये रिक्वेस्ट