Balamuwa Ke Ballam Song: भोजपुरी सॉन्ग कोई भी क्यों ना हो, इन दिनों ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर रहता है. फिर कोई पार्टी हो, शादी-ब्याह हो, त्योहार हो या फंक्शन हर जगह भोजपुरी गाने ही बजते हैं. क्योंकि, भोजपुरी गानों के बिना फंक्शन अधूरा सा जो लगता है. आए दिन भोजपुरी में नए गाने रिलीज होते हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है.
इतना ही नहीं बल्कि सालों बाद भी वो गाना ट्रेंड करता है और दर्शक उसे देखना और सुनना पसंद करते हैं. इसी बीच भोजपुरी का एक और सॉन्ग भौकाल काटता हुआ नजर आ रहा है. जी हां, जिस गाने की बात हो रही है वो है नम्रता मल्ला का 'बलमुआ के बलम'.
'बलमुआ के बलम' में है अश्लीलता की भरमार
अक्सर देखा जाता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री अश्लील कॉन्टेंट की वजह से चर्चा में रहता है. ऐसे में 'बलमुआ के बलम' सॉन्ग में भी अश्लीलता की भरमार देखने को मिलेगी. इस गाने को आप घरवालों के सामने ना तो देख सकते हैं और ना सुन सकते हैं. 'बलमुआ के बलम' गाने के कुछ सीन्स तो होश उड़ाने वाले हैं.
नम्रता की अदाओं पर समर सिंह हुए लट्टू
इस सॉन्ग में नम्रता मल्ला अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं, उनकी कातिल अदाएं देख दर्शकों का मन डोल ही जाएगा. गाने में नम्रता की अदाओं पर समर सिंह लट्टू होते नजर आ रहे हैं. बता दें 'बलमुआ के बलम' सॉन्ग कोई लेटेस्ट रिलीज नहीं है, इसे रिलीज हुए 10 महीने हो चुके हैं.
21 मिलियन से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज
लेकिन, फिर भी यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है. अभी तक 'बलमुआ के बलम' को 21 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को समर सिंह और नेहा राज ने अपनी आवाज के जादू से सजाया है. गाने की लिरिक्स को आलोक यादव ने लिखा है.
नम्रता के इस सॉन्ग को मिल रहा है खूब प्यार
वहीं, म्यूजिक दिया है एडीआर आनंद ने और असलम ने कोरियोग्राफ किया है. नम्रता और समर सिंह के इस सॉन्ग को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसे लोग बार-बार देख रहे हैं. वैसे भी नम्रता का कोई भी सॉन्ग क्यों ना हो फैंस उसे देखना काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें:- ठंडे बस्ते में चली जाएगी Hera Pheri 3? परेश रावल के बीच में फिल्म छोड़ने पर सुनील शेट्टी के उड़े होश