Monalisa and Ali Asgar New Comedy Show: सोशल मीडिया पर मोनालिसा (Monalisa) और अली असगर (Ali Asgar) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी क्वीन मोनालिसा को अली असगर पर हाथ उठाना भारी पड़ गया है. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा अली असगर को थप्पड़ मारती नजर आती हैं. लेकिन एक्ट्रेस से दो बार थप्पड़ खाने के बाद अली असगर गुस्से में लाल पीले हो जाते हैं और एक्ट्रेस का बुरा हाल हो जाता है. घबराइए मत अली और मोनालिसा की ये वीडियो गुस्से वाली नहीं बल्कि मजाकिया अंदाज में बनाई गई है. फनी वीडियो बनाने का मकसद है उनका नया कॉमेडी शो, जो जल्द ही दंगल टीवी चैनल पर आने वाला है.


भारती सिंह और अली असगर के साथ इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने भोजपुरी कोई मोनालिसा भी स्टेज पर उतर आई हैं. इनका नया शो फावड़ा चौक में खूब हंसी के ठहाके देखने को मिलेंगे. इस शो में अली असगर और मोनालिसा रामा और अशोक इंदौरी के बीच की प्यार भरी नोकझोंक दिखाते नजर आएंगे.






अली असगर का यह शो 5 दिसंबर को 7:00 बजे प्रसारित होगा. इस कॉमेडी शो को देखने के लिए इनके चाहने वाले काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मोनालिसा अली असगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. तो वहीं इस वीडियो में मोनालिसा पीली साड़ी पहने कयामत ढाती नजर आ रही हैं. मोनालिसा और अली असगर के इस वीडियो को 51 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. फैंस इस शो के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी मोनालिसा भारती सिंह और अली असगर ने अपने चैनल पर शो से रिलेटेड कई वीडियो शेयर की हैं.


 


यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन