Rani Chatterjee Popular Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. रानी चटर्जी ने अपने लंबे फिल्मी सफर में खूब मेहनत कर लोगों का प्यार हासिल किया है. इंटरनेट पर रानी चटर्जी बैक टू बैक सुपरहिट म्यूजिक वीडियोस के चलते खबरों के बाजार में छाई हुई हैं. हाल ही में रानी चटर्जी के नए गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते दिखे हैं.


इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म गंगा और गीता की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में रानी चटर्जी पुलिस वाली के किरदार में नजर आएंगी. तो वहीं बात करें इन दिनों रानी चटर्जी का यूट्यूब पर एक पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है इस गाने में रानी चटर्जी की आंखों में छुपा इजहार-ए-इश्क छुपाए नहीं छुप रहा है. 


रानी चटर्जी की कजरारी आंखें किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. अगर आप भोजपुरी सिनेमा के फैन हैं तो आपने मोस्ट पॉपुलर फिल्म प्रेम दीवानी तो जरूर देखी होगी. आज इंटरनेट पर उनका एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ राकेश मिश्रा दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों की प्यारी केमिस्ट्री किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. रानी चटर्जी इस वीडियो में साड़ी पहने अपनी पतली कमर लचकाती नजर आ रही हैं. 



रानी चटर्जी खुले बालों में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं, ऊपर से माथे पर लगी यह बिंदी और मांग टीका उनके निखार को और बढ़ा रहा है. प्रेम दीवानी का यह गाना पॉपुलर यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. साल 2015 में रिलीज हुए इस गाने ने दर्शकों को खूब अपनी धूम पर नचाया है. बीते सालों में इस गाने को 12 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 23000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए राकेश और रानी चटर्जी की दमदार केमिस्ट्री को कातिलाना बताया है.


ये भी पढ़ें: -


जब Karisma Kapoor के इस फैसले का फैमिली ने किया था विरोध, करीना ने बयां किया था बहन का दर्द


क्या सारा और करीना की बॉन्डिंग से Amrita Singh को होती है तकलीफ, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!