Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब यूपी-बिहार तक ही सीमित नहीं रह गई है. भोजपुरी फिल्में हों या भोजपुरी गाने, अब दुनिया भर में लोग इनसे रुबरू होने लगे हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इसमें अपना अहम योगदान दिया है. आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स का चलन है और इसमें कई भोजपुरी गाने भी ट्रेंड करने लगे हैं. ऐसा ही एक गाना 'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' भी है. 

Continues below advertisement

'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' गाना आज से 20 साल पहले रिलीज हुआ था. ये गाना 2004 का है जिसे आज के दौर के जाने-माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया था. जब अरविंद अकेला कल्लू ने ये गाना गाया था तब उनकी उम्र महज 7 साल थी और ये उनका पहला गाना था. अरविंद अकेला कल्लू का ये गाना 'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' लोगों को इतना पसंद आया कि इसी गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. 

Continues below advertisement

गाने में ऐसा क्या है जो हो रहा रील्स पर ट्रेंड?'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' एल्बम हाई वोल्टेज वाली का गाना है. इस गाने में एक पत्नी अपने पति से कहती है कि उसने बाल बना लिए हैं, लिप्स्टिक लगा ली है और साड़ी भी पहन ली है. लेकिन दर्जी ने उसका ब्लाउज टाइट कर दिया है जिसकी वजह से वो हूक नहीं लगा पा रही है. ऐसे में पत्नी बार-बार पति से उनके ब्लाउज का हूक लगाने के लिए कहती है जिसके बाद उसका पति कई बार हूक लगाने की कोशिश करता है.

यूट्यूब पर 66 मिलियन बार देखा गया गानाजब 9 साल पहले 'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' को वेव म्यूजिक ने यूट्यूब पर रिलीज किया तो ये चर्चा में आ गया. इसे यूट्यूब पर 66 मिलियन बार देखा गया. फिलहाल कुछ महीनों से ये गाना इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है और देश-विदेश के लोग इसपर रील्स बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुमार सानू इस वजह से नहीं गा रहे बॉलीवुड गाने, बोले- 'इंडस्ट्री समझ जाए तो अच्छा है, वरना उनका दुर्भाग्य है'