भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में वो प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर तंज कसते दिखे थे. हालांकि खेसारी ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा इस कपल पर ही था. लेकिन खेसारी की पोस्ट अब उन्हीं पर भारी पड़ती नजर आ रही है. इसे देख यूजर्स ने एक्टर को आड़े हाथों लिया है.
शिल्पा-राज पर कमेंट करना खेसारी को पड़ा भारी
खेसारी लाल यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर ये पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, कुछ दिनों से देख रहा हूं कि लोग अपनी इमेज बनाने के लिए प्रेमानंद महाराज के पास जा रहे हैं, मेरी अपील है कि आप बस उनकी अनुभूति कीजिए, वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं. सच्ची श्रद्धा है तो बस उनकी बातों को को अनुसरण कीजिए. हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता है. भोरे-भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक है..’
यूजर्स ने सुनाई एक्टर को खरी-खोटी
लेकिन खेसारी की ये पोस्ट यूजर्स को रास नहीं आ रही. इसको लेकर वो एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘हमेशा से अश्लील अश्लील गाने गाकर भोजपुरी समाज और बिहार को बदनाम किए हो और अब ज्ञान की बातें कर रहे हो अगर अभी भी अपने आप को सुधारना चाहते हो तो जाओ प्रेमा जी महाराज के चरणों में जय राधे कृष्णा..’ दूसरे ने लिखा कि, ‘जिसकी कला में खुद फूहड़ता हो, उसका धर्म-नैतिकता पर ज्ञान देना अटपटा है..’ इनके अलावा भी कई लोगों ने एक्टर को खरी-खोटी सुनाई.
बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर ही नहीं उम्दा सिंगर भी हैं. जो अभी तक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. इसके अलावा एक्टर कई भजनों को भी अपनी आवाज दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
मुंबई के आलीशान फ्लैट में ठाठ-बाट से रहती हैं अमीषा पटेल, डेकोर और फर्नीचर देख फराह खान भी हुई दंग