Khesari Lal Yadav Viral Video: खेसारी लाल यादव के गाने भोजपुरी जगत में तहलका मचाते नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव का नाम सुनते ही उनके वीडियो को लोग सर्च करकर सुनते हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उन्हें हर दूसरे हफ्ते नए गाने में देखना पसंद करते हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव अपने चाहने वालों के लिए खूब मेहनत करते हुए कोई ना कोई गाना या फिल्म रिलीज कर ही देते हैं.

खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी जगत को घर-घर पहुंचाया है. खेसारी लाल यादव का चार्म देख लाखों लड़कियां उन पर दिल हारती नज़र आती हैं. और इन्हीं हजारों दिलों में से एक दिल मनीषा मिश्रा (Manisha Mishra) का है. मनीषा मिश्रा भोजपुरी जगत की हसीन अदाकारा हैं, जो खेसारी लाल यादव के साथ इस एलबम में नजर आ रही हैं. साथ ही उन पर दीवानी होती दिख रही हैं.

मनीषा मिश्रा की अदाएं इस वीडियो में देखने लायक हैं. मनीषा मिश्रा अपने बोल्ड अंदाज से सभी को अपने इशारों पर नचाती नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव मनीषा मिश्रा के इशारों पर नाचते दिखाई दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव और मनीषा मिश्रा की केमिस्ट्री देख उनके फैंस उनके दीवाने हो बैठे हैं. वायरल हो रहे गाने का टाइटल हदे कैनी राजा जी रखा गया है.

यह गाना 3 महीने पहले स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने की वीडियो एल्बम कमाल की है. खेसारी लाल यादव के साथ निशा सिंह ने इस गाने में सुरों का जादू चलाया है. निशा सिंह की सुरीली आवाज पर मनीषा मिश्रा ने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. खेसारी लाल यादव के गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप और मनु साहू ने लिखे हैं. आए दिन खेसारी लाल यादव के गाने इंटरनेट पर ट्रेंड होते नजर आते हैं.

Rashmika Mandanna Pics: रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के साथ शेयर की तस्वीर, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को इस तरह कहा शुक्रिया

Laal Singh Chaddha Movie: आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर आया Nagarjuna का रिव्यू, बोले- फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी....