Dulhan To Jayegi Dulhe Raja Ke Sath Trailer Out : भोजपुरी स्टार यश कुमार (Yash Kumarr) खेसारी लाल यादव की हीरोइन के साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते नजर आएंगे. हाल ही में यश कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ' (Dulhan To Jayegi Dulhe Raja Ke Sath) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें यश कुमार का धाकड़ अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. यश कुमार और यामिनी सिंह की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके चाहने वाले काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अगर आप उनका ट्रेलर देख चुके हैं तो आपको पता होगा कैसे यश कुमार के सिर पर यामिनी सिंह (Yamini Singh) के इश्क का खुमार चढ़ा नजर आ रहा है. हाथ में बंदूक लिए यश कुमार अपनी दीवानगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. तो वही यामिनी सिंह भी अपनी जुल्फों के आंचल में यश कुमार को संजोए दिख रही हैं.


यश और यामिनी की फिल्म का ट्रेलर आउट
वीडियो में आप यश कुमार और यामिनी सिंह को नदी किनारे, पेड़ की छांव में फूलों की सेज पर रोमांस करते देख सकेंगे. लाल साड़ी पहने यामिनी सिंह ने यश कुमार को अपने पल्लू में बांध लिया है. इस फिल्म को रवि सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं. धर्मेंद्र के मेहरा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यश कुमार की इस फिल्म में आपको मोहन राठौड़, प्रियंका सिंह, सुधीर त्रिवेदी वंदना दुबे, अलका झा जैसे शानदार गायकों की आवाज सुनने को मिलेगी. यूं तो आजकल यामिनी सिंह केवल खेसारी लाल यादव के साथ ही नजर आ रही हैं लेकिन उन्हें यश कुमार के साथ देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.



यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर आप चैप्टर वॉच हिट्स नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं . फिल्म के ट्रेलर को यूं तो अभी तक केवल 13000 दर्शकों ने ही देखा है लेकिन कहना पड़ेगा की फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाएगी. दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ कब रिलीज होगी इसका तो पता नहीं लेकिन फिल्म में फिल्माया धुआंधार एक्शन और रोमांस दर्शकों को अपना कायल बना रहा है.


यह भी पढ़ें- फिर पिता बने Armaan Malik, पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, कपल ने यूं दी गुडन्यूज