'Babuni Jeans Pahirle Badi' Bhojpuri song: एक समय ऐसा था जब भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी में रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी (Rani chatterjee) का नाम टॉप पर आता था. और इसकी वजह क्या थी यह बात आप इस वीडियो को देखकर खुद जान सकते हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों को अपना दीवाना बनाती नजर आई है. रानी चटर्जी का बेबाक अंदाज और रवि किशन का ठेठ अंदाज एक दूसरे से से बिल्कुल जुदा था, लेकिन यही तो इनकी खासियत थी. जब भी यह जोड़ी सिनेमाई पर्दे पर एक साथ नजर आती थी तो सामने बैठी ऑडियंस खुद को सीटी बजाने से रोक नहीं पाती थी. रवि किशन और रानी चटर्जी का एक पुराना गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल बबुनी जींस पहिरले बाड़ी रखा गया है.

रवि किशन और रानी चटर्जी ने एक समय पर भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार केमिस्ट्री से तहलका मचा दिया था. इन दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब रहते थे. आज भी यह दोनों एक दूसरे के साथ नजर आ जाते हैं तो चाहने वालों के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. रवि किशन ने राजनीति की दुनिया में कदम रखने के बाद भोजपुरी सिनेमा से थोड़ी दूरी बना ली, तो वहीं रानी अभी भी भोजपुरी सिनेमा पर अपना डंका बजाती नजर आ रही हैं.

रानी चटर्जी और रवि किशन का यह गाना साल 2015 में वेव म्यूजिक नामक युटुब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 11000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट बॉक्स में इनकी जोड़ी को दमदार बताया है. रवि किशन और रानी चटर्जी का यह गाना कल्पना और आलोक कुमार ने गाया है.

Sridevi के प्यार में पागल थे मिथुन, ये बात पता लगते ही पत्नी ने उठा लिया था भयानक कदम!

Sonam Then And Now: ओए ओए गर्ल के नाम से मशहूर थी ये एक्ट्रेस, 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी का बुरा हुआ था अंजाम!