(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
अक्षरा सिंह से खेसारी लाल यादव तक, छठ के त्योहार में इन भोजपुरी सितारों ने रिलीज किए नए गानें, खूब मिल रहे व्यूज
Chhath Puja Songs: छठ के 4 दिवसीय महापर्व की शुरुआत कल से हो रही है. ऐसे में हम आपके लिए छठी मैया के कुछ नए रिलीज गानों की लिस्ट लाए हैं. जो आपके त्योहार में चार चांद लगा देंगे.

इस वक्त देश में छठ के महापर्व तैयारियां जोरशोर से की जा रही है. इस त्योहार में महिलाएं निर्जला व्रत रखकर छठी मैया से अपने परिवार की खुशियों के लिए कामना करती हैं. आपके इस पर्व में चार चांद लगाने के लिए अक्षरा सिंह से खेसारी लाल यादव तक कई भोजपुरी स्टार्स ने अपने नए छठ गीत रिलीज किए. नीचे देखिए उनकी लिस्ट....
पांडे सिस्टर्स (हे आदितमल) - पांडे सिस्टर्स यानी करीना और सविता पांडे भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज के लिए काफी फेमस हैं. दोनों ने छठ 2025 के मौके पर नया गाना जारी किया है. जिसे अभी तक 11 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
अरविंद अकेला कल्लू (ए छठी मैया) – भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला छठ पर एक नया धार्मिक गीत लेकर आए हैं. जिसे आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं 4 मिनट 35 सेकंड लंबा ये गाना ‘ए छठी मैया’ सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को अरविंद ने ही अपनी आवाज दी है.
स्वाति मिश्रा (छठ के त्योहार) - एक्ट्रेस स्वाति मिश्रा ने भी छठ महापर्व के लिए ‘छठ के त्योहार’ गीत रिलीज किया है. ये भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गीत को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसे सुनकर आप भी आस्था में डूब जाएंगे.
अक्षरा सिंह (केलवा के पात) – भोजपुरी सिनेमा की बेबाक क्वीन अक्षरा सिंह हर साल छठ पर एक जबरदस्त गीत लाती हैं. इस बार उन्होंने ‘केलवा के पात’ रिलीज किया है. जो इंटरनेट पर आते ही छा गया है. गीत में एक्ट्रेस एकदम देसी लुक में नजर आ रही हैं.
खेसारी लाल यादव (जितादी छठी माई) – इनके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी छठ के लिए ‘जितादी छठी माई’ गीत लेकर आए हैं. इसे भी लोगों द्वारा खूब सुना जा रहा है. गाने को करीब 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
Chhath Puja 2025: छठ पर लगना है खूबसूरत, तो पूजा में पहने इन भोजपुरी हसीनाओं की तरह साड़ी
Source: IOCL

























