Bhojpuri Songs Who Crossed 100 Million Views: जिस तरह पहले फिल्मी पार्टियों में पंजाबी गानों की धूम मचा करती थी, उसी तरह इन दिनों भोजपुरी गाने भी दर्शकों की पसंदीदा चॉइस बन गए हैं. जी हां भोजपुरी सितारों के यह गाने यूट्यूब पर तो धमाल मचाते ही हैं साथ ही इन गानों की इनकी धूम फिल्मी पार्टियों में भी खूब गूंजती नजर आ रही है.


यूट्यूब पर यूं तो हजारों गाने रोज वायरल होते नजर आते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे गाने हैं जो 100 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए कम वक्त में दर्शकों को खूब भा गए हैं. ऐसे में आज हम आपको इस रिपोर्ट में पॉपुलर भोजपुरी स्टार्स के वो सुपरहिट गाने सुनाने जा रहे हैं जो इस साल 100 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


लाल घाघरा


पवन सिंह (Pawan Singh) और नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का सुपरहिट गाना 'लाल घाघरा' सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर 3 महीने पहले रिलीज किया गया था. इस गाने को बेहद कम वक्त में 137 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.



नथुनिया


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अर्शिया अर्शी का सुपरहिट गाना 'नथुनिया' भी इस साल रिलीज हुआ था. 7 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को 264 मिलियन बार सुना जा चुका है. यह गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं.



दिलवा ले गइले राजा
3 महीने पहले रिलीज हुआ नीलम गिरी का यह गाना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर खूब हिट हुआ था. इस गाने का टाइटल 'दिलवा ले गइले राजा' रखा गया है. इस गाने ने 3 महीने में 132 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.



नाच रे पतरकी 2.0
अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का सुपरहिट गाना सारेगामा हम भोजपुरी पर 10 महीने पहले रिलीज किया गया था. इस गाने को 199 मिलियन बार देखा जा चुका है.



यह भी पढ़ें- तलाक के बीच पति Rajeev Sen के साथ चिल करती नजर आईं Charu Asopa, सामने आया नया VIDEO