Chhalakata Hamro Jawaniya Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की हसीन अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. काजल राघवानी का दमदार अंदाज़ फैंस का दिल जीतता नज़र आता है. काजल रघवानी अपनी पतली कमर को मेंटेन करने के लिए को मशक्कत करती हैं. जिम में पसीना बहाते हुए एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत फिगर को मेंटेन रखती हैं. काजल राघवानी ने अपने फिल्मी करियर में बड़े से बड़े स्टार के साथ काम किया है. काजल रघवानी भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार होती हैं. इन दिनों काजल रघवानी के कई गाने यूट्यूब पर वायरल होते नजर आ रहे हैं. लेकिन जिस गाने ने सबसे ज्यादा धूम मचाई हुई है उस गाने में काजल राघवानी पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं. काजल राघवानी और पवन सिंह (Pawan Singh) की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

काजल राघवानी को आहें भरता देख पवन सिंह उनके दीवाने हो बैठे हैं. इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में गिना जाता है. बता दें वायरल हो रहे गाने का टाइटल छलकाटा हमारो जवानिया रखा गया है. इस गाने में प्रियंका सिंह ने पवन सिंह के साथ जुगलबंदी की है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं.

देखते ही देखते इस गाने पर 85 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर 6 साल पहले रिलीज किया गया था. पवन सिंह और काजल राघवानी की ये वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी की पॉपुलर विडियोज में से एक है. सिनेमाई पर्दे पर अपनी जोड़ी का जादू चलाते हुए पवन सिंह दर्शकों को अपना दीवाना बना बैठे हैं. तो वहीं काजल राघवानी की कातिल निगाहें भी फैंस के दिलों को धड़का रही हैं.

 

Rahul Nagal संग शादी से पहले Shraddha Arya करने लगी थीं Karan Kundrra को डेट, एक्ट्रेस ने खुद बताया था सच!

KBC 14: एक करोड़ का जवाब देने से चूके दिल्ली के आयुष गर्ग, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब