Bhojpuri Singer Sneha Upadhya Interview: बॉलीवुड और साउथ की तरह इन दिनों भोजपुरी सिनेमा भी अपने पीक पर चल रही है. भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारे इंटरनेट पर खूब नाम कमा रहे हैं. साथ ही भोजपुरी सिनेमा में हो रही हलचल आजकल इंटरनेट पर खूब बवाल मचा रही है. बवाल की बात चल ही रही है तो आपको बता दे भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर स्नेहा उपाध्याय ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड पर निशाना साधा है.


विवाद बताने से पहले आपको बता दें कि स्नेहाा उपाध्याय (Sneh Upadhya) फोक गानों के लिए मशहूर है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना रीजनल चैनल भी शुरू किया है जहां पर आपको उनके सुरीले फोक गीत सुनने को मिलेंगे.


चलिए बात करते हैं अभी हाल ही में हुए विवाद की, जहां स्नेहा उपाध्याय ने बॉलीवुड के गानों के लिरिक्स को अश्लील बताया है. जागरण को दिए इंटरव्यू में स्नेहा उपाध्याय ने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. स्नेहा उपाध्याय ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों काफी आगे चल रही है. भोजपुरी ही नहीं बल्कि कई हिंदी गानों में भी डबल मीनिंग लीरिक्स होते हैं. जब आप ध्यान से सुनेंगे तब आपको मालूम होगा कि गाने कितने डबल मीनिंग हैं.



स्नेहा उपाध्याय अपने बयान में आगे कहती हैं कि आजकल लोगों को ऐसे गाने सुनना ही पसंद है. जब लोग ऐसे गाने सुनना पसंद कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि ऐसे गाने ही बनेंगे. अब यह बात आप पर है क्या आप ऐसे गाने सुनना पसंद करते हैं या नहीं. जिस दिन आप इन गानों को सुनना बंद कर देंगे ऐसे गाने बनना भी बंद हो जाएंगे. स्नेहा उपाध्याय की कही गई बातें कुछ कड़वी तो है लेकिन इन बातों में दम भी है. भोजपुरी सिनेमा को अक्सर उनके अश्लील गानों के चलते खूब ट्रोल किया जाता है, जिसकी वजह से यह छाप पड़ गई है कि अधिकतर गानों के बोल अश्लील ही बनाए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-OTT Debut: करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, ये एक्ट्रेसस अगले साल ओटीटी पर अपनी पारी करेंगी शुरू