Yamini Singh Shares Her Godfather Shooting Experience: खेसारी लाल यादव के साथ इन दिनों हर दूसरी फिल्म और गानों में यामिनी सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की शानदार जोड़ी फैंस को एंटरटेन करते हुए भोजपुरी सिनेमा में गर्दा उड़ाती दिखाई दे रही है. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह (Yamini Singh) जल्द ही फिल्म गॉडफादर में नजर आने वाले हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्म भोजपुरी सिनेमा की हाई बजट फिल्मों में से एक होने वाली है. लहरें को दिए गए इंटरव्यू में यूं तो यामिनी सिंह ने खेसारी लाल यादव की तारीफों के पुल बांधे लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने यह भी साझा किया की खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की वजह से शूटिंग में कितनी दिक्कतें आया करती थीं. यामिनी सिंह ने शूटिंग का किस्सा बताते हुए दर्शकों को हैरान कर दिया है.


खेसारी लाल यादव को लेकर क्या बोलीं यामिनी सिंह 


यह बात तो आप सभी अच्छे से जानते हैं कि खेसारी लाल यादव का नाम सुनते ही उनके चाहने वाले उनके पीछे दौड़े चले आते हैं, और जैसे ही लोगों को पता चलता है कि खेसारी लाल यादव की शूटिंग उन्हीं के क्षेत्र में हो रही है तो हजारों लोगों की भीड़ उसी जगह पर उमड़ आती है. यामिनी सिंह ने हाईवे और स्लम एरिया का किस्सा बताते हुए बताया कि कैसे उनकी मैसिव फैन फॉलोइंग की वजह से शूटिंग ही नहीं हो पाती थी. हाईवे पर शूटिंग करनी थी तो लोगों की भीड़ वहां उमड़ आई. और जब गांव की बारी आई तो वहां पर भी शूटिंग करना नामुमकिन सा हो गया था.






यामिनी सिंह ने बताया था आपने अक्सर यह सुना होगा कि बॉलीवुड फिल्मों के लिए गांव के सेट बन रहे हैं, साउथ की फिल्मों के लिए गांव के सेट बन रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जो भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग के लिए 7 दिन का गांव का सेट बना है. अपने रोल के बारे में बात करते हुए यामिनी सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए वह अपने करियर में जो करना चाहती थी वह उन्हें गॉडफादर में करने को मिला है. उन्होंने कहा इस किरदार को देखने के बाद कई भोजपुरी एक्ट्रेसेस अफसोस करेंगी कि यह किरदार उन्हें निभाने के लिए क्यों नहीं मिला.


यह भी पढ़ें- Holi 2023: निया शर्मा से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी तक, टीवी सितारों ने होलिका दहन को ऐसे किया सेलिब्रेट, देखें झलकियां