Bhojpuri Actress Bold Personality: भोजपुरी जगत की नामी अभिनेत्रियां इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ छाई हुई नजर आ रही हैं. इन अभिनेत्रियों के बारे में छोटी से छोटी बात जानने के लिए फैंस बेकरार नजर आते हैं. आज हम आपको भोजपुरी जगत की उन तीन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पंगा लेने कि आप बिल्कुल भी मत सोचिएगा. भोजपुरी जगत की यह हसीनाएं बुलंद आवाज का डंका बजाती नजर आती हैं. इन हसीनाओं को अपनी बुलंद आवाज के लिए बेशक लाखों लोगों से लड़ना पड़े लेकिन यह अपनी राय सबके सामने जरूर रखती हैं. तो चलिए फिर देर ना करते हुए आपको मिलवाते हैं भोजपुरी जगत की उन बोल्ड पर्सनैलिटी से जिन्होंने अपने अंदाज से सबको दीवाना बनाने के साथ थोड़ा डराया भी हुआ है.


अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
छोटे पर्दे से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अक्षरा सिंह की बुलंद आवाज का डंका बजता नजर आया है. बिग बॉस में भी अक्षरा सिंह ने अपनी बेबाकी से बाकी कंटेस्टेंट के छक्के छुड़ा दिए थे. अक्षरा सिंह कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं रहती हैं.अक्षरा सिंह को जो बुरा लगता है वह उस बात पर अपनी राय जरूर रखती हैं. पवन सिंह के साथ हुआ अक्षरा सिंह का झगड़ा हर किसी को याद होगा. उस झगड़े में अक्षरा सिंह ने बेबाकी दिखाते हुए पवन सिंह के खिलाफ आवाज उठाई थी.



रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)
सोशल मीडिया पर किसी की खाट खड़ी करनी हो या अपनी भड़ास निकालनी हो रानी चटर्जी हमेशा सबसे आगे खड़ी रहती हैं. रानी चटर्जी हर वह मुद्दे पर बात करती हैं जिस पर कई एक्ट्रेसेस बात करने से कतराती हैं. रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में रहते हुए बड़े-बड़े सितारों पर हमला बोला है.एक्ट्रेस की बेबाकी ही उनकी पहचान बनी है.



यामिनी सिंह (Yamini Singh)
बीते दिनों यामिनी सिंह खूब चर्चा में छाई रही थीं. पवन सिंह के साथ विवाद में फंसी यामिनी सिंह ने अपनी खूब भड़ास निकाली थी. यामिनी सिंह ने मीडिया के सामने आकर दर्द और दुख को सबके सामने रखा था. यामिनी सिंह ने अपने करियर में खूब स्ट्रगल झेला है और इस स्ट्रगल पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात भी की है और उन पहलुओं को बताया है जो फिल्मी दुनिया की छिपी हकीकत रही है.



 ये भी पढ़ें:-अर्जुन रेड्डी से लेकर मिशन मंगल तक... नहीं देखी तो डिज्नी+हॉटस्टार अब देख लीजिए ये टॉप 5 फिल्में